ETV Bharat / state

यमुनानगर में डबल मर्डर से सनसनी, घर में घुसकर मां बेटे का कत्ल - Double murder in Yamunanagar - DOUBLE MURDER IN YAMUNANAGAR

Double murder in Yamunanagar: यमुनानगर में डबल मर्डर पुलिस के लिए गुत्थी बनी हुई है. आजाद नगर में मां और बेटे की हत्या पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है.

Double murder in Yamunanagar
Double murder in Yamunanagar (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 24, 2024, 8:37 AM IST

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. आजाद नगर में मां और बेटे की हत्या पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है. पुलिस की शक की सुई शिकायतकर्ता पर टिकी है. हालांकि मामला लूट और हत्या का है. फिलहाल पुलिस ने मां बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा दिया है. यमुनानगर के आजाद नगर स्थित गली नंबर 2 में दिनदहाड़े लूट और डबल मर्डर की सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीम में मौके पर पहुंच गई.

यमुनानगर में डबल मर्डर: पुलिस को ये सूचना दोपहर बाद मिली थी, लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो पुलिस को मामला संदेहजनक लगा. ऐसे में पुलिस ने मौके पर गहनता से तफ्तीश शुरू कर दी. घर के बाहर एक सीसीटीवी लगा है, लेकिन वो भी सुबह ही बंद हुआ था. ऐसे में पुलिस ने गली में लगे जब कैमरे की जांच की, तो एक युवक मुंह लपेटे हुए घर के अंदर जाता हुआ दिखाई दिया. युवक 7 मिनट घर में रहा और बाद में एक थैला लेकर घर से बाहर जाता हुआ दिखाई दिया.

घर में मिला मां और बेटे का शव: पुलिस के शक की सुई शिकायतकर्ता की ओर ही घूम गई. क्योंकि पुलिस को जो शिकायत मिली थी. उसमें मृतक की बेटी कोमल ने कहा था कि वो अपनी मां के कहने पर घर से बाहर जूस लेने गई थी. जब वो वापस लौटी, तो घर का सामान बिखरा हुआ था. उसका भाई कमरे के बाहर जमीन पर पड़ा हुआ था और मां बेड पर. दोनों ही मृत पड़े हुए थे, लेकिन पुलिस की जांच में आया कि दोनों की मौत काफी देर पहले हो चुकी थी.

डीएसपी अभिलाष जोशी ने बताया कि उन्हें घर के अंदर से ही कई ऐसी चीज मिली हैं. जिससे ये प्रतीत हो रहा है कि लूट और किसी बाहरी व्यक्ति की हत्या की जो सूचना मिली थी. वो सही नहीं है. हालांकि इस मामले में पुलिस मृतका की बेटी से भी पूछताछ कर रही है. फिलहाल दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेने के बाद तफ्तीश आरंभ कर दी है. उन्होंने कहा कि वो हत्या की इस मिस्ट्री को बहुत जल्द सुलझा लेंगे. मौत की सही वजह का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद पता चलेगा.

ये भी पढ़ें- अपहरण के बाद 18 साल तक जंजीरों में फंसी रही जिंदगी, भेड़-बकरियां चराई, छूटने के बाद कर रहा परिजनों की तलाश - Panchkula youth kidnapped

ये भी पढ़ें- दामाद ने कुल्हाड़ी से ससुर को मार डाला, बीवी की दूसरी शादी से था नाराज़ - Son in law kills father in law

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. आजाद नगर में मां और बेटे की हत्या पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है. पुलिस की शक की सुई शिकायतकर्ता पर टिकी है. हालांकि मामला लूट और हत्या का है. फिलहाल पुलिस ने मां बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा दिया है. यमुनानगर के आजाद नगर स्थित गली नंबर 2 में दिनदहाड़े लूट और डबल मर्डर की सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीम में मौके पर पहुंच गई.

यमुनानगर में डबल मर्डर: पुलिस को ये सूचना दोपहर बाद मिली थी, लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो पुलिस को मामला संदेहजनक लगा. ऐसे में पुलिस ने मौके पर गहनता से तफ्तीश शुरू कर दी. घर के बाहर एक सीसीटीवी लगा है, लेकिन वो भी सुबह ही बंद हुआ था. ऐसे में पुलिस ने गली में लगे जब कैमरे की जांच की, तो एक युवक मुंह लपेटे हुए घर के अंदर जाता हुआ दिखाई दिया. युवक 7 मिनट घर में रहा और बाद में एक थैला लेकर घर से बाहर जाता हुआ दिखाई दिया.

घर में मिला मां और बेटे का शव: पुलिस के शक की सुई शिकायतकर्ता की ओर ही घूम गई. क्योंकि पुलिस को जो शिकायत मिली थी. उसमें मृतक की बेटी कोमल ने कहा था कि वो अपनी मां के कहने पर घर से बाहर जूस लेने गई थी. जब वो वापस लौटी, तो घर का सामान बिखरा हुआ था. उसका भाई कमरे के बाहर जमीन पर पड़ा हुआ था और मां बेड पर. दोनों ही मृत पड़े हुए थे, लेकिन पुलिस की जांच में आया कि दोनों की मौत काफी देर पहले हो चुकी थी.

डीएसपी अभिलाष जोशी ने बताया कि उन्हें घर के अंदर से ही कई ऐसी चीज मिली हैं. जिससे ये प्रतीत हो रहा है कि लूट और किसी बाहरी व्यक्ति की हत्या की जो सूचना मिली थी. वो सही नहीं है. हालांकि इस मामले में पुलिस मृतका की बेटी से भी पूछताछ कर रही है. फिलहाल दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेने के बाद तफ्तीश आरंभ कर दी है. उन्होंने कहा कि वो हत्या की इस मिस्ट्री को बहुत जल्द सुलझा लेंगे. मौत की सही वजह का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद पता चलेगा.

ये भी पढ़ें- अपहरण के बाद 18 साल तक जंजीरों में फंसी रही जिंदगी, भेड़-बकरियां चराई, छूटने के बाद कर रहा परिजनों की तलाश - Panchkula youth kidnapped

ये भी पढ़ें- दामाद ने कुल्हाड़ी से ससुर को मार डाला, बीवी की दूसरी शादी से था नाराज़ - Son in law kills father in law

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.