यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर जिले में हुए डबल मर्डर केस ने दोस्ती और पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार कर दिया. बिलासपुर के एक प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप कुमार और उसके दोस्त अनिल कुमार की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. शुरुआत में बताया गया कि प्रदीप और अनिल की पत्नी की मृत्यु किसी दवा की ओवरडोज के कारण हुई है. लेकिन जब अनिल की पत्नी के परिवार को शक हुआ, तो पुलिस को मामले की सूचना दी.
प्रेमी के लिए जीवनसाथी की हत्या की साजिश: सीआईए-2 के प्रभारी, एसआई राजकुमार ने बताया कि प्रदीप और अनिल अच्छे दोस्त थे. एक साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करते थे. इसी दौरान अनिल और प्रदीप की पत्नी के बीच अवैध संबंध थे. इन संबंधों के कारण दोनों ने अपने जीवन साथियों को अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाई. पहले प्रदीप को उसकी पत्नी ने अनिल के साथ मिलकर नशे की ओवर डोज देकर मौत के घाट उतार दिया. फिर यही खूनी खेल अनिल ने अपनी पत्नी के साथ भी खेला.
पुलिस ने किया खुलासा: प्रदीप को रास्ते से हटाने के बाद अब अनिल की पत्नी भी दोनों के रास्ते में रोड़ा बन रही थी. लिहाजा, अनिल ने अपनी पत्नी को भी इसी तरीके से मार डाला. जब अनिल की पत्नी के परिजनों ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी, तो सीआईए-2 ने पूरे केस की गहनता से जांच की. जिसके बाद इस खौफनाक वारदात से पर्दा उठाया. बहरहाल सीआईए-2 के इंचार्ज राजकुमार ने कहा कि अनिल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसकी प्रेमिका (प्रदीप की पत्नी) की तलाश जारी है. पुलिस इस मामले में भी जांच कर रही है कि किस नशीली दवा का इस्तेमाल किया गया और कहां से खरीदी गई. पुलिस का मानना है कि इस केस में और भी कई खुलासे होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: एक ऐसा स्पा सेंटर जहां रात को उमड़ती थी भीड़, छापेमारी के दौरान नवविवाहिता को देख पुलिस के उड़े होश
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर रहें सावधान!, कपल ने फर्जी आईडी बनाकर युवक से ठग लिए 25 लाख रुपए