रायपुर : राजधानी रायपुर के खमतराई थाना अंतर्गत एक नाला के पास बुधवार को एक 15 साल के अज्ञात नाबालिग लड़की का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. वहीं, गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली की एक घर में लाश पड़ी हुई है. उक्त लाश नाला के पास मिली मृतक लड़की के मां की ही निकली. घटनास्थल पर एफएसएल की टीम पहुंची है और दोनों शवों की जांच में जुट गई है.
मंगलवार की रात हत्या की आशंका : नाबालिग लड़की के शव की पहचान कर ली गई है. मृतक लड़की के मां की उम्र लगभग 40 से 45 साल बताई जा रही है. मृतक लड़की के मां के डेडबॉडी पर चोट के निशान भी मिले हैं. घटनास्थल पर पुलिस के साथ एफएसएलल और फॉरेंसिक टीम पहुंची है. आशंका जताई जा रही है कि दोनों की हत्या मंगलवार की रात की गई होगी. फिलहाल, इन सभी पहलुओं की पुलिस बारीकी से जांच कर रही है.
बुधवार की सुबह धनेली नाला के पास सड़क किनारे एक लड़की का शव मिली थी. वहीं, गुरुवार की सुबह पुलिस को गांव के लोगों ने फोन कर बताया कि जिस लड़की की डेडबॉडी कल मिली थी, उसकी मां की लाश उसके घर में पड़ी हुई है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम और एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई है. पुलिस इस पूरे मामले में हत्या का केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. मृतक लड़की के मां के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा : शिवनारायण सिंह, प्रभारी, खमतरई थाना
कमरे के अंदर पड़ी मिली मां की लाश : पुलिस की जांच में यह पता चला है कि महिला और उसकी बेटी को गांव के लोगों ने 31 दिसंबर को देखा था. लेकिन 1 जनवरी की सुबह बेटी की लाश पुलिस ने नाला के पास से सड़क किनारे बरामद किया था. गांव के लोग बेटी की मौत की खबर देने उसके घर गए, तब पता चला कि मां की भी लाश कमरे के अंदर पड़ी हुई है. कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. मां और बेटी दोनों एक साथ रहते थे.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा खुलासा : मृतिका के पति की मौत कुछ साल पहले ही हो चुकी है. फिलहाल, मां बेटी की मौत किन परिस्थितियों में और कैसे हुई, इसका पता अब तक नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह पता चल पाएगी. पुलिस मां और बेटी दोनों की मौत की बारीकी से जांच कर रही है.