रायपुर : जिले के विधानसभा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार रात को शराब भट्टी के पास डबल मर्डर की वारदात हुई है. देर रात पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों की हत्या कर दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. विधानसभा थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के 8 आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया है.
गैंगवार के चलते हुआ डबल मर्डर : पुलिस के मुताबिक, सोमवार की रात 2 घंटे के अंदर दो हत्या हुई है. जिसमें हरीश गैंग ने शराब दुकान में विवाद के बीच रोहित सागर को चाकू से मार डाला. इसकी भनक लगते ही रोहित गैंग के लड़कों ने हरीश को घर से किडनैप कर उसे भी जान से मार दिया. दोनों मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है.
विधानसभा थाना अंतर्गत आमासिवनी स्थित विदेशी शराब दुकान में खाने-पीने के दौरान विवाद हुआ था. इसी विवाद के चलते विधानसभा थाना अंतर्गत दो हत्या हुई है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. : कीर्तन राठौर, एएसपी (ग्रामीण), रायपुर
दोनों मृतक थे आदतन बदमाश : पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रोहित सागर की हत्या की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में युवक चाकू और लाठी से वार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. रोहित सागर को हरीश साहू और तीन चार अन्य लड़कों ने मिलकर मारा है. रोहित सागर के मर्डर की खबर मिलते ही दूसरे गैंग के लड़के गुस्से में आ गए. उन्होंने हरीश साहू को घर से किडनैप कर 3 किलोमीटर दूर खालबाड़ा में चाकू से हमला कर हत्या कर दिया. पुलिस की मानें तो रोहित सागर और हरीश साहू दोनों बदमाश थे.
अपडेट विधानसभा थाना अंतर्गत मर्डर : सोमवार की रात को रायपुर के विधानसभा थाना अंतर्गत शराब भट्टी के पास आपसी विवाद के चलते मारपीट और हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी विधानसभा थाना जिला रायपुर के रहने वाले हैं. रोहित सागर की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपियों के नाम नरेंद्र साहू, सूरज साहू, केशव खत्री और प्रवीण गेंदले है. जबकि, हरीश साहू की हत्या केस में गिरफ्तार आरोपियों के नाम सहदेव सोनी, सोमनाथ सोनी, दीपक सोनी और रोशन तांडी है.