नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के नंदग्राम थानाक्षेत्र में गुरुवार रात डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. यहां आपसी विवाद में दो सगे साढ़ू गोली मारकर मौत के घाट उतार दिए गए. दोनों बुलंदशहर के औरंगाबाद के रहने वाले थे और आपसी विवाद के चलते सिहानी गांव में रहने वाले अपने साडू के घर आए थे. वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को नेहरूनगर स्थित यशोदा अस्पताल में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
डीसीपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि, "बुलंदशहर के औरंगाबाद के रहने वाले विकास पुत्र तेजवीर और नवीन पुत्र राकेश को सिहानी गांव निवासी अनुज चौधरी पुत्र ओमवीर ने गोली मार दी है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया. आरोपी, अनुज चौधरी मृतकों का सगा साढ़ू बताया जा रहा है."
पुलिस ने आरोपी अनुज को गिरफ्तार कर लिया है. इस वारदात में अनुज चौधरी का साथी राजनगर निवासी कुलदीप भी गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में मामूली विवाद में शख्स ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, सिर पर हमला कर हत्या को दिया अंजाम
बता दें कि ऐसा ही एक मामला 8 जुलाई को भी सामने आया था. जहां अपने ही खून ने रिश्ते का कत्ल कर दिया. गाजियाबाद के भोजपुर इलाके में छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर हमला करके उसकी हत्या कर दी थी. जांच पड़ताल में पता चला कि छोटे भाई भूपेंद्र से पुष्पेंद्र का झगड़ा हुआ था. इसके बाद भूपेंद्र ने उसके सिर पर हमला करके हत्या कर दी. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में व्यक्ति ने नाबालिग लड़की पर चलाई गोली, आरोपी गिरफ्तार