ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में तीजा पोरा तिहार और महतारी वंदन की डबल धूम, महिलाओं के खाते में आई खुशियों की राशि, सीएम हाउस में हुआ विशेष आयोजन - Happiness Of Teeja Pora Tihar - HAPPINESS OF TEEJA PORA TIHAR

Double Happiness Of Teeja Pora छत्तीसगढ़ में सोमवार को तीजा पोरा तिहार मनाया गया. खास आयोजन को तीजा पोरा वंदन तिहार नाम दिया गया. इस मौके पर भगवान शिव और नंदी बैल की पूजा हुई. उसके बाद सीएम विष्णुदेव साय ने महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की राशि ट्रांसफर की.

MAHTARI VANDAN SCHEME MONEY
आया मतहाती वंदन योजना का पैसा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 2, 2024, 8:42 PM IST

तीजा पोरा तिहार और महतारी वंदन की डबल धूम (ETV BHARAT)

रायपुर: सीएम हाउस रायपुर से लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में तीजा पोरा तिहार की धूम है. इस मौके पर महतारी वंदन तिहार भी मनाया गया. सीएम हाउस में सीएम विष्णुदेव साय ने धर्मपत्नी कौशल्या साय के साथ भगवान शिव की पूजा अर्चना की. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की खुशहाली की कामना की गई.

CM Sai performing puja with her wife Kaushalya Sai
पत्नी कौशल्या साय संग पूजा करते सीएम साय (ETV BHARAT)

महिलाओं के खाते में आया मतहाती वंदन योजना का पैसा: सीएम विष्णुदेव तीजा पोरा तिहार पर पूजा पाठ करने के बाद महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की राशि को ट्रांसफर किया. प्रदेश की 70 लाख महिलाओं के खाते में एक एक हजार रुपये की राशि एक साथ क्रेडिट हुई. महिलाओं को खुशियों का नोटिफिकेशन मिला तो उनके चेहरे खिल उठे.

Women Participating In Teeja Pora Tihar
तीजा पोरा तिहार में शामिल महिलाएं (ETV BHARAT)

तीजा पोरा तिहार में महिलाओं ने दी प्रस्तुति: तीजा पोरा तिहार में महिलाओं ने खास प्रस्तुति दी. सीएम हाउस को छत्तीसगढ़ रंग और अंदाज में सजाया गया था. यहां पारंपरिक साज सज्जा की गई थी. पारंपरिक परिधान में आई महिलाओं ने कार्यक्रम के रौनक को और बढ़ा दिया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई. सभी महिलाएं नाचती गाती नजर आईं.

Amount Of Mahtari Vandan Yojana Means Notification Of Happiness
महतारी वंदन योजना की राशि मतलब खुशियों का नोटिफिकेशन (ETV BHARAT)

हम अपने भाई के यहां आए: महतारी वंदन योजना में आई महिलाओं ने कहा कि वह अपने भाई के यहां आईं हैं. भव्य आयोजन को लेकर महिलाएं काफी खुश दिखीं उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन हमारे जीवन में बेहद खास है. हम इसे कभी भूल नहीं पाएंगे.

"माताओं बहनों को तीजा पोरा की बधाई. महतारी वंदन योजना की राशि मिलने की बधाई भी मैं महिलाओं को देता हूं, यह त्यौहार लोगों के जीवन में सुख समृद्धि लाए" : विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

सितंबर महीने का महतारी वंदन योजना की राशि को महिलाओं के खाते में भेज दिया गया है. इस खास आयोजन के साथ ही विष्णुदेव साय अब प्रदेश की बहनों के लिए भाई बन गए हैं.

तीजा पोरा तिहार पर बोलीं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, महिलाओं में नई उर्जा के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम जरूरी

सैकड़ों सालों से मनाया जा रहा तीजा पर्व, कांग्रेस हर चीज में करती है राजनीति: अरुण साव

महतारी वंदन योजना की किस्त जारी, 70 लाख महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर

तीजा पोरा तिहार और महतारी वंदन की डबल धूम (ETV BHARAT)

रायपुर: सीएम हाउस रायपुर से लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में तीजा पोरा तिहार की धूम है. इस मौके पर महतारी वंदन तिहार भी मनाया गया. सीएम हाउस में सीएम विष्णुदेव साय ने धर्मपत्नी कौशल्या साय के साथ भगवान शिव की पूजा अर्चना की. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की खुशहाली की कामना की गई.

CM Sai performing puja with her wife Kaushalya Sai
पत्नी कौशल्या साय संग पूजा करते सीएम साय (ETV BHARAT)

महिलाओं के खाते में आया मतहाती वंदन योजना का पैसा: सीएम विष्णुदेव तीजा पोरा तिहार पर पूजा पाठ करने के बाद महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की राशि को ट्रांसफर किया. प्रदेश की 70 लाख महिलाओं के खाते में एक एक हजार रुपये की राशि एक साथ क्रेडिट हुई. महिलाओं को खुशियों का नोटिफिकेशन मिला तो उनके चेहरे खिल उठे.

Women Participating In Teeja Pora Tihar
तीजा पोरा तिहार में शामिल महिलाएं (ETV BHARAT)

तीजा पोरा तिहार में महिलाओं ने दी प्रस्तुति: तीजा पोरा तिहार में महिलाओं ने खास प्रस्तुति दी. सीएम हाउस को छत्तीसगढ़ रंग और अंदाज में सजाया गया था. यहां पारंपरिक साज सज्जा की गई थी. पारंपरिक परिधान में आई महिलाओं ने कार्यक्रम के रौनक को और बढ़ा दिया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई. सभी महिलाएं नाचती गाती नजर आईं.

Amount Of Mahtari Vandan Yojana Means Notification Of Happiness
महतारी वंदन योजना की राशि मतलब खुशियों का नोटिफिकेशन (ETV BHARAT)

हम अपने भाई के यहां आए: महतारी वंदन योजना में आई महिलाओं ने कहा कि वह अपने भाई के यहां आईं हैं. भव्य आयोजन को लेकर महिलाएं काफी खुश दिखीं उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन हमारे जीवन में बेहद खास है. हम इसे कभी भूल नहीं पाएंगे.

"माताओं बहनों को तीजा पोरा की बधाई. महतारी वंदन योजना की राशि मिलने की बधाई भी मैं महिलाओं को देता हूं, यह त्यौहार लोगों के जीवन में सुख समृद्धि लाए" : विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

सितंबर महीने का महतारी वंदन योजना की राशि को महिलाओं के खाते में भेज दिया गया है. इस खास आयोजन के साथ ही विष्णुदेव साय अब प्रदेश की बहनों के लिए भाई बन गए हैं.

तीजा पोरा तिहार पर बोलीं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, महिलाओं में नई उर्जा के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम जरूरी

सैकड़ों सालों से मनाया जा रहा तीजा पर्व, कांग्रेस हर चीज में करती है राजनीति: अरुण साव

महतारी वंदन योजना की किस्त जारी, 70 लाख महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.