लखनऊः आगरा एक्सप्रेस वे पर बालाजी बिहार एक्सप्रेस नाम की डबल डेकर बस काकोरी पहुचते ही अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा घुसी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला. लगभग 20 लोग घायल हो गए. इसमे 6 लोगो को गंभीर चोटे आई है हादसे के बाद चालक बस छोड़कर भाग निकला बस में सवार अधिकतर लोग मजदूर है डबल डेकर बस जयपुर से यात्रियों को लेकर बिहार जा रही थी
लखनऊ के आगरा एक्सप्रेस वे के काकोरी थाना क्षेत्र के तहत मौंन्दा गांव के पास यात्रियों को लेकर जयपुर से बिहार जा रही डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई. सूचना पर पहुंची काकोरी पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकालकर एम्बुलेंस के जरिए नजदीकी असपताल में भर्ती कराया. हादसे में 20 लोग घायल हो गए जिसमे 6 लोगो को गंभीर चोटें आईं हैं. घायलों में ज़्यादातर मजदूर हैं. पुलिस घायलों को बिहार भेजने का प्रयास कर रही है.
एसीपी काकोरी शकील अहमद ने बताया कि जयपुर से बिहार जा रही डबल डेकर बस कूड़े के ढेर पर चढ़कर पलट गई जिसमें 20 लोग घायल हो गए. सभी घायलों की ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में 6 लोगो को गंभीर चोटें आई है जिनको मामूली चोटे आई है उनको बिहार भेजने का प्रयास किया जा रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक बस की रफ्तार तेज थी जिसकी वजह से चालक नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गई.
ये भी पढ़ेंः इरशाद अली की कहानी! जिसने CM योगी को गंगा मिट्टी से लिखकर दी हनुमान चालीसा