देहरादून: 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो सके उसके लिए निर्वाचन कई महीनों से अभियान चला रहा है. पुलिस विभाग भी इसके लिए काम कर रहा है. आम जनता का मतदान के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से पुलिस लाइन देहरादून में Walkathon 'Run for Vote' का आयोजन किया गया. Walkathon 'Run for Vote' को मुख्य चुनाव आयुक्त उत्तराखंड ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आमजनता को मतदान के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से आज पुलिस लाइन देहरादून से Walkathon 'Run for Vote' का आयोजन किया गया. मुख्य चुनाव आयुक्त उत्तराखंड बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने हरी झंडी दिखाकर Walkathon को रवाना किया. आम जनता को मतदान के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई. Walkathon 'Run for Vote' प्रतियोगिता में समाज के हर वर्ग और आयु के लोगों द्वारा बढ़- चढ़कर प्रतिभाग किया गया.
एसएसपी अजय सिंह ने बताया Walkathon के माध्यम से अपने मताधिकार के प्रयोग को लेकर जागरुक किया जा रहा है. उन्होंने सभी से सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देने की अपील की. प्रतियोगिता के दौरान उत्तराखंड मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे लोगों को निर्भीक और निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार प्रयोग करने की शपथ दिलाई.