ETV Bharat / state

तिरूपति प्रसाद विवाद के बाद डोंगरगढ़ में खाद्य विभाग का छापा, मंदिर प्रशासन अलर्ट - Tirumala Tirupati Laddu Row - TIRUMALA TIRUPATI LADDU ROW

विश्व प्रसिद्ध तिरूपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट से हुए बवाल के बाद राजनांदगांव जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है. राजनांदगांव के खाद्य एवं औषधि विभाग ने डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर परिसर की दुकानों में इलाइची दाना प्रसाद सप्लाई करने वाले राका गांव के एवन ट्रेडर्स पर छापा मारा है. प्रशासन की टीम ने यहां से प्रसाद का सैंपल लेकर जांच करने के लिए भेजा है. वहीं डोंगरगढ़ मंदिर ट्रस्ट ने वीडियो मैसेज जारी कर बताया है कि मंदिर ट्रस्ट किसी भी फैक्ट्री से प्रसाद नहीं खरीदता और ना ही वितरण करता है.

Dongargarh Maa Bamleshwari Mandir prasad
मां बम्लेश्वरी मंदिर के प्रसाद की जांच (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 26, 2024, 6:39 PM IST

Updated : Sep 27, 2024, 3:58 PM IST

राजनांदगांव : शारदीय नवरात्र शुरु होने से पहले राजनांदगांव के जिला खाद्य एवं औषधि विभाग एक्शन मोड में है. तिरूपति लड्डू विवाद के बाद जिला खाद्य विभाग की टीम ने डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर परिसर में सप्लाई किए जाने वाले प्रसाद की जांच शुरु कर दी है. जिला खाद्य एवं औषधि विभाग ने इलाइची दाना प्रसाद बनाने वाले राका गांव के एवन ट्रेडर्स पर छापा मारकतर प्रसाद का सैंपल जांच के लिए भेजा है.

प्रसाद का सैम्पल डांच के लिए भेजा : गुरुवार को डोंगरगढ़ ब्लॉक के राका गांव स्थित एवन ट्रेडर्स में जिला खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने छापा मारा है. यहां इलायची दाना प्रसाद का निर्माण किया जा रहा था, जिसे डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर परिसर की दुकानों में सप्लाई किया जाता है. खाद्य विभाग के अधिकारियों ने छापा मारकर यहां से प्रसाद का सैम्पल इकट्ठा किया है, जिसे जांच के लिए भेजा गया है. गड़बड़ी पाए जाने पर अधिकारियों ने जरूरी कार्रवाई करने की बात कही है.

डोंगरगढ़ में खाद्य विभाग का छापा (ETV Bharat)

डोंगरगढ़ ब्लॉक के राका गांव में एवन ट्रेडर्स में छापा मार गया है. हमें सूचना मिली थी कि यहां से डोंगरगढ़ सहित कई धार्मिक स्थलों में इलायची दाने का सप्लाई किया जा रहा है. यहां प्रसाद के पैकेट में एक्सपायरी डेट अंकित नहीं की गई है. ऐसे में प्रसाद की गुणवत्ता जांच करना जरूरी है. यहां से प्रसाद का सैंपल जब्त किया है और जांच के लिए भेजा है. गड़बड़ी मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. : डोमेन्द्र ध्रुव, जिला खाद्य एवं औषधि अधिकारी, राजनांदगांव

"मंदिर ट्रस्ट किसी भी फैक्ट्री से प्रसाद नहीं खरीदता" : डोंगरगढ़ बम्लेश्वरी मंदिर परिसर के इलायची दाना प्रसाद मामले में खाद्य विभाग की जांच जारी है. इस बीच प्रसाद की जांच पड़ताल को लेकर डोंगरगढ़ मंदिर समिति ने एक व्हाट्सएप मैसेज जारी किया है. वीडियो मैसेज में डोंगरगढ़ मंदिर समिति के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने प्रसाद को लेकर स्पष्टीकरण दिया है.

"मंदिर ट्रस्ट किसी भी फैक्ट्री से प्रसाद नहीं खरीदता" (ETV Bharat)

मंदिर ट्रस्ट द्वारा किसी भी फैक्टरी से इलायची दाना की खरीदी नहीं की जाती है और न ही मंदिर प्रशासन द्वारा इसका वितरण किया जाता है. साल भर भक्तों द्वारा चढ़ाये गए नारियल को ही प्रसाद स्वरूप बांटा जाता है. नवरात्र पर्व के दौरान मंदिर परिसर में नारियल फोड़ना प्रतिबंधित होता है तो प्रसाद में मिश्री का वितरण किया जाता है. : मनोज अग्रवाल, अध्यक्ष, मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति डोंगरगढ़

डोंगरगढ़ मंदिर सहित अन्य शक्तिपीठों में जांच जारी : तिरूपति बालाजी मंदिर में मिलावटी प्रसाद मिलने के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार भी अलर्ट मोड पर है. प्रदेश सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की थी, जिसमें देवभोग के घी का ही उपयोग प्रसाद बनाने में किया जाने की बात कही गई है. राजनांदगांव के डोंगरगढ़ मंदिर और पाताल भैरवी मंदिर सहित अन्य शक्तिपीठों पर खाद्य एवं औषधि विभाग जांच पड़ताल कर रही है.

नवरात्र को लेकर मां बम्लेश्वरी मंदिर में खास तैयारियां, भक्तों के लिए इस बार होंगे ऐसे इंतजाम - SHARDIYA NAVRATRI 2024
लोगों की नींद उड़ाकर जंगल में चैन की नींद ले रहा गजराज का परिवार, ड्रोन कैमरे में कैद हुई शानदार तस्वीर - Elephant Sleeping in Forest
छत्तीसगढ़ में लोमड़ियों का आतंक, मुंगेली के पांच गांवों में दहशत, लोगों की नींद उड़ी - FOX ATTACK IN MUNGELI

राजनांदगांव : शारदीय नवरात्र शुरु होने से पहले राजनांदगांव के जिला खाद्य एवं औषधि विभाग एक्शन मोड में है. तिरूपति लड्डू विवाद के बाद जिला खाद्य विभाग की टीम ने डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर परिसर में सप्लाई किए जाने वाले प्रसाद की जांच शुरु कर दी है. जिला खाद्य एवं औषधि विभाग ने इलाइची दाना प्रसाद बनाने वाले राका गांव के एवन ट्रेडर्स पर छापा मारकतर प्रसाद का सैंपल जांच के लिए भेजा है.

प्रसाद का सैम्पल डांच के लिए भेजा : गुरुवार को डोंगरगढ़ ब्लॉक के राका गांव स्थित एवन ट्रेडर्स में जिला खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने छापा मारा है. यहां इलायची दाना प्रसाद का निर्माण किया जा रहा था, जिसे डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर परिसर की दुकानों में सप्लाई किया जाता है. खाद्य विभाग के अधिकारियों ने छापा मारकर यहां से प्रसाद का सैम्पल इकट्ठा किया है, जिसे जांच के लिए भेजा गया है. गड़बड़ी पाए जाने पर अधिकारियों ने जरूरी कार्रवाई करने की बात कही है.

डोंगरगढ़ में खाद्य विभाग का छापा (ETV Bharat)

डोंगरगढ़ ब्लॉक के राका गांव में एवन ट्रेडर्स में छापा मार गया है. हमें सूचना मिली थी कि यहां से डोंगरगढ़ सहित कई धार्मिक स्थलों में इलायची दाने का सप्लाई किया जा रहा है. यहां प्रसाद के पैकेट में एक्सपायरी डेट अंकित नहीं की गई है. ऐसे में प्रसाद की गुणवत्ता जांच करना जरूरी है. यहां से प्रसाद का सैंपल जब्त किया है और जांच के लिए भेजा है. गड़बड़ी मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. : डोमेन्द्र ध्रुव, जिला खाद्य एवं औषधि अधिकारी, राजनांदगांव

"मंदिर ट्रस्ट किसी भी फैक्ट्री से प्रसाद नहीं खरीदता" : डोंगरगढ़ बम्लेश्वरी मंदिर परिसर के इलायची दाना प्रसाद मामले में खाद्य विभाग की जांच जारी है. इस बीच प्रसाद की जांच पड़ताल को लेकर डोंगरगढ़ मंदिर समिति ने एक व्हाट्सएप मैसेज जारी किया है. वीडियो मैसेज में डोंगरगढ़ मंदिर समिति के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने प्रसाद को लेकर स्पष्टीकरण दिया है.

"मंदिर ट्रस्ट किसी भी फैक्ट्री से प्रसाद नहीं खरीदता" (ETV Bharat)

मंदिर ट्रस्ट द्वारा किसी भी फैक्टरी से इलायची दाना की खरीदी नहीं की जाती है और न ही मंदिर प्रशासन द्वारा इसका वितरण किया जाता है. साल भर भक्तों द्वारा चढ़ाये गए नारियल को ही प्रसाद स्वरूप बांटा जाता है. नवरात्र पर्व के दौरान मंदिर परिसर में नारियल फोड़ना प्रतिबंधित होता है तो प्रसाद में मिश्री का वितरण किया जाता है. : मनोज अग्रवाल, अध्यक्ष, मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति डोंगरगढ़

डोंगरगढ़ मंदिर सहित अन्य शक्तिपीठों में जांच जारी : तिरूपति बालाजी मंदिर में मिलावटी प्रसाद मिलने के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार भी अलर्ट मोड पर है. प्रदेश सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की थी, जिसमें देवभोग के घी का ही उपयोग प्रसाद बनाने में किया जाने की बात कही गई है. राजनांदगांव के डोंगरगढ़ मंदिर और पाताल भैरवी मंदिर सहित अन्य शक्तिपीठों पर खाद्य एवं औषधि विभाग जांच पड़ताल कर रही है.

नवरात्र को लेकर मां बम्लेश्वरी मंदिर में खास तैयारियां, भक्तों के लिए इस बार होंगे ऐसे इंतजाम - SHARDIYA NAVRATRI 2024
लोगों की नींद उड़ाकर जंगल में चैन की नींद ले रहा गजराज का परिवार, ड्रोन कैमरे में कैद हुई शानदार तस्वीर - Elephant Sleeping in Forest
छत्तीसगढ़ में लोमड़ियों का आतंक, मुंगेली के पांच गांवों में दहशत, लोगों की नींद उड़ी - FOX ATTACK IN MUNGELI
Last Updated : Sep 27, 2024, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.