चित्तौड़गढ़. मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्ण धाम भगवान सांवरिया सेठ का 13 दिन बाद रविवार को फिर भंडारा खोला गया. शाम तक करीब 4 करोड़ रुपए की चढ़ावा राशि की गिनती की जा सकी. सोमवार को अमावस्या होने के कारण गिनती का काम नहीं होगा. मंगलवार को भंडारा राशि की गणना का दूसरा दौर शुरू होगा. सोने-चांदी के तोल का काम भी बाकी है.
सांवरिया जी मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर के अनुसार होली से पहले ही डेढ़ महीने का भंडारा खोला गया था और अब तक की रिकॉर्ड राशि 18 करोड़ 55 लाख 86941 रुपए मिले. पहली बार करीब 1 क्विंटल चांदी और आधा किलो से अधिक सोना भी मिला. टेलर के अनुसार मंदिर की परंपरा के अनुसार हर महीने चतुर्दशी के दिन भंडारा खोला जाता है. इस प्रकार इस बार तेरह दिन बाद ही भंडारा खोला गया.
राजभोग आरती के बाद भगवान सांवरिया सेठ के जयकारों के बीच भंडारा खोलकर नोटों की गिनती का काम शुरू हुआ. पहले दिन करीब 4 करोड़ रुपए से अधिक की राशि निकली. अमावस्या होने के कारण सोमवार को मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है. ऐसे में गिनती का काम अब मंगलवार को होगा. इस दौरान मंदिर मंडल के सीईओ राकेश कुमार, अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर, सदस्य अशोक शर्मा, भेरूलाल सोनी, संजय मंडोवरा, श्री लाल पाटीदार और ममतेश शर्मा भी मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि सोमवार को अमावस्या पर देवकी सदन धर्मशाला में महाप्रसादी होगी.