चूरू. सरदारशहर के खेजड़ा गांव में रविवार को सड़क किनारे दफनाई एक बच्ची की लाश को श्वान नोचते दिखे. घटना के दौरान जब वहां काम कर रहे मनरेगा श्रमिकों ने श्वान को शव नोचते देखा उन्होंने उसे भगाया और फिर इसकी सूचना भानीपुरा थाने को दी. इसके बाद थाना अधिकारी गौरव खिड़िया पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायाजा लिया. साथ ही मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया. थाना अधिकारी ने कहा कि एफएसएल टीम फिलहाल जांच कर रही है. वहीं, उनकी जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, बच्ची की लाश मिलने की सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. साथ ही घटनास्थल पर भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण एकत्रित हो गए. ग्रामीण इमीलाल चांदेल ने बताया कि बच्ची के शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि करीब दो-तीन दिन पहले ही उसे यहां दफनाया गया है. बच्ची की उम्र करीब 10 से 12 वर्ष लग रही है.
इसे भी पढ़ें - थाने के पास वृद्ध का शव नोचते रहे कुत्ते, पुलिस ने कहा- विक्षिप्त था
थाना अधिकारी गौरव खिड़िया ने बताया कि बच्ची के शव को यहां किसने दफनाया इसकी पड़ताल की जा रही है. इस संबंध में आसपास के ग्रामीणों से पूछचाछ के अलावा इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. फिलहाल बच्ची के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां शव की शिनाख्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.