बिलासपुर : बिलासपुर में मॉल के सामने साईं पान ठेला संचालक को नोटिस जारी किया गया था. पान ठेला संचालक पर आरोप था कि वो देर रात तक अपनी दुकान खोलता है,जिसके कारण शहर का माहौल खराब हो रहा है.नोटिस देने के बाद भी पान ठेला संचालक ने तय समय पर ध्यान ना देकर अपनी दुकान देर रात तक खोलना जारी रखा. पान ठेला संचालक के नहीं मानने पर नगर निगम कमिश्नर ने अतिक्रमण स्टाफ को कार्रवाई के लिए भेजा. इसी दौरान ठेला संचालक ने अपने पालतू कुत्तों से अतिक्रमण हटाने पहुंचे स्टाफ पर हमला करवा दिया.इस हमले में निगम के अधिकारी को कुत्ते ने काट लिया.कुत्ते के काटने के कारण अधिकारी गंभीर रुप से घायल हो गया. इसके बाद निगम कर्मियों ने पुलिस को मौके पर बुलाया.भारी मशक्कत के बाद ठेले को सील किया गया.
निगम का अफसर घायल : निगम के अतिक्रमण टीम के अधिकारी प्रमील शर्मा को निगम आयुक्त ने दुकान को सील करने का आदेश जारी किया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण निवारण के अधिकारी प्रमील शर्मा गुरुवार को मौके पर पहुंचे. इस दौरान दुकान संचालक अधिकारी और कर्मचारियों से दुर्व्यवहार करने लगा. तभी उसने अपने पालतू कुत्तों को अफसर पर छोड़ दिया. कुत्ते ने अतिक्रमण अधिकारी प्रमील शर्मा पर हमला कर दिया, जिससे वो जख्मी हो गए हैं. जिनका निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.
कुत्ते छोड़कर कटवाने की दूसरी घटना : बिलासपुर में कुत्ते छोड़कर कटवाने की यह दूसरी घटना है. पिछले सप्ताह भी इसी तरह का मामला सामने आया था, जब ग्राहक और दुकानदार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. तभी दुकानदार ने ग्राहक पर कुत्ता छोड़ दिया.इस मामले में भी कुत्ते ने ग्राहक को काटा था. इस घटना में पुराना बस स्टैंड के पास होटल संचालक और खाना खाने आए ग्राहक के बीच पैसे को लेकर विवाद हुआ था . तभी दोनों एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे. इसी दौरान दुकानदार ने ग्राहक पर अपने पालतू जर्मन शेफर्ड डॉग छोड़ दिया था. कुत्ते ने ग्राहक को काट लिया. इसके बाद ग्राहक ने भी अपने दोस्त के साथ मिलकर दुकान में तोड़फोड़ कर दी थी. बिलासपुर में कुत्ता छोड़कर कटवाने की यह घटना लोगों को दहशत में डाल रही है.