चित्तौड़गढ़. निम्बाहेड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने मध्यप्रदेश बॉर्डर स्थित जलिया चेक पोस्ट पर एक कार से दो क्विंटल से अधिक डोडा चूरा पकड़ा. मौके से चालक भाग निकला, जबकि उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जब्त डोडा चूरा की ब्लैक मार्केट में करीब 20 लाख से अधिक कीमत आंकी जा रही है. पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. उसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह, निंबाहेड़ा के पुलिस उपाधीक्षक बेनी प्रसाद के मार्गदर्शन व थानाधिकारी कोतवाली निरीक्षक रामसुमेर के निर्देश पर पुलिस उप निरीक्षक देवेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नीमच से चित्तौड़गढ़ बॉर्डर स्थित जलिया चेक पोस्ट पर नाकाबंदी की गई. टीम में हेड कांस्टेबल हरविन्द्र सिंह, कांस्टेबल रणजीत, अमित, हेमन्त, विजय, रामकेश व राकेश शामिल थे.
इसी दौरान पुलिस ने नीमच की ओर से आती एक कार को रूकवाने का प्रयास किया तो चालक कार को वापस घुमाकर भागने लगा. पुलिस टीम ने पीछा किया तो चालक अपने साथी सहित फाटक खोलकर भागने लगा. जिनका पीछा करने पर कार चालक भाग गया, जबकि उसके साथी को पुलिस ने दबोच लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम सावा की ढाणी थाना शुम्भुपुरा निवासी गोविन्द रायका उर्फ सुन्दर पुत्र नानुराम रायका बताया. पूछताछ में उसने फरार होने वाले चालक की पहचान अपने ही गांव के भैरूलाल पुत्र रामलाल रायका के रूप में बताई जिसे नामजद कर लिया गया.
इसे भी पढ़ें - चित्तौड़गढ़ में कार से 17 लाख का डोडा चूरा जब्त, चालक फरार
तलाशी लेने पर कार में प्लास्टिक के 9 कट्टों में 219 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा पाया गया, जिसे कार सहित जब्त कर लिया गया. मामले में आरोपी गोविन्द रायका उर्फ सुन्दर को गिरफ्तार कर कोतवाली निम्बाहेड़ा पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया. मामले में डोडा चुरा कहां से लाया गया और कहां सप्लाई किया जाना था, गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है.