अनूपगढ़. भारत में रह रहे पाक विस्थापित लोगों के लिए अच्छी खबर है, जल्द ही पाक विस्थापितों को भारत की नागरिकता मिल जाएगी. भारत सरकार की ओर से पाक विस्थापितों को नागरिकता देने के लिए किए गए ऑनलाइन आवेदन की जांच नगरपरिषद में की जा रही है.
40 पाक विस्थापितों के दस्तावेजों का सत्यापन : ऑनलाइन आवेदनों की जांच के लिए बनाई गई कमेटी के अध्यक्ष सीताराम खत्री ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार अनूपगढ़ जिले में रह रहे पाक विस्थापितों से ऑनलाइन आवेदन करवाए गए थे, जिनकी जांच 27 और 28 मई को की गई. इन दो दिनों में कुल 40 पाक विस्थापित लोगों के दस्तावेजों का सत्यापन किया गया है. इसके बाद उच्च अधिकारियों को सूची भेजी जाएगी. उनकी रिपोर्ट के आधार पर भारत सरकार की ओर से पाक विस्थापितों को भारत की नागरिकता दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें : नागरिकता मिलने के बाद भी दुखी हैं पाक विस्थापित, जानिए क्यों? - protest against discom
पाक विस्थापितों के चेहरे पर दिखी खुशी : दस्तावेजों की जांच करवाने पहुंचे कई लोगों ने बताया कि वे करीब 25 सालों से भारत में रह रहे हैं, लेकिन मूल दस्तावेज नहीं होने से उन्हें किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था. अब इस कार्य में प्रगति आई है और अगर भारत सरकार उन्हें भारत की नागरिकता देती है तो उन्हें इसे काफी फायदा मिलेगा. उन्होंने बताया कि उनके मूल दस्तावेज भारत के बन जाएंगे और मूल दस्तावेज बनने के बाद उन्हें भारत सरकार व राजस्थान सरकार के विभिन्न योजनाओं का भी लाभ मिलेगा.