ETV Bharat / state

पाक विस्थापितों को अब मिलेगी भारत की नागरिकता, ऑनलाइन आवेदनों की जांच हुई शुरू - citizenship to Pakistani refugees

Online applications for citizenship, अनूपगढ़ जिले में पाक विस्थापितों को भारत की नागरिकता देने के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे. इसके बाद अब उनके दस्तावेजों की जांच नगरपरिषद में की जा रही है.

Pakistani refugees in Anupgarh
अनूपगढ़ में पाक विस्थापित (Etv Bharat Anupgarh)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 28, 2024, 6:21 PM IST

Updated : May 28, 2024, 6:26 PM IST

पाक विस्थापितों से सुनिए (Etv Bharat Anupgarh)

अनूपगढ़. भारत में रह रहे पाक विस्थापित लोगों के लिए अच्छी खबर है, जल्द ही पाक विस्थापितों को भारत की नागरिकता मिल जाएगी. भारत सरकार की ओर से पाक विस्थापितों को नागरिकता देने के लिए किए गए ऑनलाइन आवेदन की जांच नगरपरिषद में की जा रही है.

40 पाक विस्थापितों के दस्तावेजों का सत्यापन : ऑनलाइन आवेदनों की जांच के लिए बनाई गई कमेटी के अध्यक्ष सीताराम खत्री ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार अनूपगढ़ जिले में रह रहे पाक विस्थापितों से ऑनलाइन आवेदन करवाए गए थे, जिनकी जांच 27 और 28 मई को की गई. इन दो दिनों में कुल 40 पाक विस्थापित लोगों के दस्तावेजों का सत्यापन किया गया है. इसके बाद उच्च अधिकारियों को सूची भेजी जाएगी. उनकी रिपोर्ट के आधार पर भारत सरकार की ओर से पाक विस्थापितों को भारत की नागरिकता दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें : नागरिकता मिलने के बाद भी दुखी हैं पाक विस्थापित, जानिए क्यों? - protest against discom

पाक विस्थापितों के चेहरे पर दिखी खुशी : दस्तावेजों की जांच करवाने पहुंचे कई लोगों ने बताया कि वे करीब 25 सालों से भारत में रह रहे हैं, लेकिन मूल दस्तावेज नहीं होने से उन्हें किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था. अब इस कार्य में प्रगति आई है और अगर भारत सरकार उन्हें भारत की नागरिकता देती है तो उन्हें इसे काफी फायदा मिलेगा. उन्होंने बताया कि उनके मूल दस्तावेज भारत के बन जाएंगे और मूल दस्तावेज बनने के बाद उन्हें भारत सरकार व राजस्थान सरकार के विभिन्न योजनाओं का भी लाभ मिलेगा.

पाक विस्थापितों से सुनिए (Etv Bharat Anupgarh)

अनूपगढ़. भारत में रह रहे पाक विस्थापित लोगों के लिए अच्छी खबर है, जल्द ही पाक विस्थापितों को भारत की नागरिकता मिल जाएगी. भारत सरकार की ओर से पाक विस्थापितों को नागरिकता देने के लिए किए गए ऑनलाइन आवेदन की जांच नगरपरिषद में की जा रही है.

40 पाक विस्थापितों के दस्तावेजों का सत्यापन : ऑनलाइन आवेदनों की जांच के लिए बनाई गई कमेटी के अध्यक्ष सीताराम खत्री ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार अनूपगढ़ जिले में रह रहे पाक विस्थापितों से ऑनलाइन आवेदन करवाए गए थे, जिनकी जांच 27 और 28 मई को की गई. इन दो दिनों में कुल 40 पाक विस्थापित लोगों के दस्तावेजों का सत्यापन किया गया है. इसके बाद उच्च अधिकारियों को सूची भेजी जाएगी. उनकी रिपोर्ट के आधार पर भारत सरकार की ओर से पाक विस्थापितों को भारत की नागरिकता दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें : नागरिकता मिलने के बाद भी दुखी हैं पाक विस्थापित, जानिए क्यों? - protest against discom

पाक विस्थापितों के चेहरे पर दिखी खुशी : दस्तावेजों की जांच करवाने पहुंचे कई लोगों ने बताया कि वे करीब 25 सालों से भारत में रह रहे हैं, लेकिन मूल दस्तावेज नहीं होने से उन्हें किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था. अब इस कार्य में प्रगति आई है और अगर भारत सरकार उन्हें भारत की नागरिकता देती है तो उन्हें इसे काफी फायदा मिलेगा. उन्होंने बताया कि उनके मूल दस्तावेज भारत के बन जाएंगे और मूल दस्तावेज बनने के बाद उन्हें भारत सरकार व राजस्थान सरकार के विभिन्न योजनाओं का भी लाभ मिलेगा.

Last Updated : May 28, 2024, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.