दुर्ग : पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आरसी मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की वारदात को लेकर लोगों का गुस्सा कम होता नहीं दिख रहा है. इस घटना को लेकर लोग अलग-अलग तरीके से अपना विरोध दर्ज करा रहा है. इसी कड़ी में भिलाई के स्पर्श हॉस्पिटल के डॉक्टर और स्टाफ ने घटना का विरोध जताते हुए कैंडल मार्च निकाला और मृतका के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग : इस संबंध में भिलाई स्पर्श हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ संजय गोयल ने कहा, "ऐसे जगन्य पाप के लिए फांसी की सजा होनी चाहिए. मुझे लगता है इसमें साइकोलॉजिकल एक्सपर्ट्स की जरूरत है. इन चीजों के लिए शराब समाज का सबसे बड़ा दुश्मन है. वही मोबाइल में जो अश्लील वीडियो चलती है. पब्लिक प्लेस में भी लोग बैठकर गंदी बीडियो देखते हैं, संसद में भी ऐसी घटनाएं सामने आई है. मानसिक तौर पर लोग इस तरह की घटनाएं न करें. ना उसके लिए प्रेरित हो."
"प्राइवेट अस्पताल प्रबंधन जिम्मेदार बनें": भिलाई स्पर्श हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ संजय गोयल ने कहा, "प्रशासन ने जो गाइडलाइन दी है वह अधिकतर गाइडलाइन सरकारी अस्पतालों के लिए दी गई है. सरकारी अस्पतालों में सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. प्राइवेट हॉस्पिटल में इस तरह की दुर्घटना हो या ना हो, इसके लिए प्राइवेट अस्पताल प्रबंधन को ही जिम्मेदार होना चाहिए."
डॉक्टरों और स्टाफ ने पुलिस से मांग किया है कि यदि इस तरह की कोई घटना होती है और वे उनसे संपर्क करते हैं तो उन्हें फौरन पुलिस सहायता मिलनी चाहिए.