लखनऊ: जल्द ही प्रदेश भर में चिकित्सकों की कमी दूर होगी. प्रदेश में लगातार चिकित्सा की कमी बरकरार है. इसके चलते चिकित्सा शिक्षा विभाग जल्द ही वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम संविदा चिकित्सकों की भर्ती करने जा रहा है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग 504 डॉक्टरों को संविदा पर रखेगा. इनमें एमबीबीएस और विशेषज्ञ चिकित्सकों को रखा जाएगा.
चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. चिकित्सकों की भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन फार्म जारी कर दिए गए हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) और जिला अस्पतालों में जहां डाक्टरों की काफी कमी है, वहां प्राथमिकता के आधार पर इन्हें भेजा जाएगा. सभी जिलों से खाली पदों की सूची ले ली गई है.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशक (प्रशासन) डॉ. राजा गणपति. आर ने बताया कि कुल 504 पदों में से अनारक्षित श्रेणी के 252 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के 136, अनुसूचित जाति श्रेणी के 106, अनुसूचित जनजाति श्रेणी के 10 और आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के 50 पद हैं. एमबीबीएस चिकित्सकों को न्यूनतम 50 हजार रुपये मासिक मानदेय से लेकर अधिकतम 65 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा. वहीं विशेषज्ञ चिकित्सकों को न्यूनतम 80 हजार रुपये मासिक मानदेय से लेकर अधिकतम 1.20 लाख रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा.
ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन: आनलाइन आवेदन फार्म वेबसाइट https://walkin.tsuprogram.com पर उपलब्ध है. आनलाइन आवेदन फार्म में अर्हता सहित सभी जरूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई है. साक्षात्कार के माध्यम से कमेटी चयन करेगी. मालूम हो कि स्वास्थ्य विभाग में प्रांतीय चिकित्सा सेवा (पीएमएस) संवर्ग के कुल 18,500 पदों में से 11 हजार ही भरे हैं.
ऐसे में चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की आयु 62 साल से बढ़ाकर 65 वर्ष की गई है. वहीं संविदा पर भी चिकित्सक रखे जा रहे हैं. जल्द रिटायर हो चुके डाक्टरों को दोबारा सेवा का अवसर देने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. इसके लिए अलग से आवेदन फार्म जारी होंगे.