ETV Bharat / state

डॉक्टर आत्महत्या मामला, दो दिन बाद SMS अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत - DOCTOR DEATH CASE

धौलपुर में आत्महत्या की कोशिश करने वाले सरकारी चिकित्सक ने शनिवार सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है.

डॉ. दिनेश नरूका की मौत
डॉ. दिनेश नरूका की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 3 hours ago

धौलपुर : आत्महत्या की कोशिश करने के बाद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती डॉक्टर दिनेश नरूका ने दम तोड़ दिया है. उनका जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार चल रहा था. डेड बॉडी को जयपुर एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जयंतीलाल मीणा ने बताया डॉ. दिनेश नरूका का निधन चिकित्सा विभाग के लिए बड़ी क्षति है. प्रदेश के समूचे चिकित्सा विभाग में शोक का माहौल बन गया है. जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल के मोर्चरी में उनकी डेड बॉडी को रखवाया गया है.

जानकारी के मुताबिक अलवर जिले निवासी डॉक्टर दिनेश नरूका गत लंबे समय से धौलपुर जिले के सैंपऊ उपखंड मुख्यालय की सीएचसी पर तैनात थे. डॉ. नरूका पत्नी के साथ सरकारी क्वार्टर में रहते थे. 19 दिसंबर को तड़के उनकी पत्नी नित्य क्रिया के लिए गई थी, इसी दौरान डॉक्टर ने आत्महत्या की कोशिश की थी.

पढ़ें. सरकारी डॉक्टर ने की आत्महत्या की कोशिश, गृह क्लेश का बताया जा रहा मामला

गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद उपचार कराने मध्य प्रदेश के नजदीकी शहर ग्वालियर ले गए. ग्वालियर में सेहत में सुधार नहीं होने पर परिजन जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल लेकर पहुंचे थे. एसएमएस में डॉक्टर नरूका का उपचार किया जा रहा था, लेकिन शनिवार सुबह उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई.

मानसिक अवसाद में चला गया था डॉक्टर : बताया जा रहा है कि डॉ. दिनेश नरूका अधिक शराब का सेवन करते थे. कुछ समय पूर्व शराब की लत अधिक बढ़ गई थी. इससे वे मानसिक अवसाद में चले गए थे.

धौलपुर : आत्महत्या की कोशिश करने के बाद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती डॉक्टर दिनेश नरूका ने दम तोड़ दिया है. उनका जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार चल रहा था. डेड बॉडी को जयपुर एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जयंतीलाल मीणा ने बताया डॉ. दिनेश नरूका का निधन चिकित्सा विभाग के लिए बड़ी क्षति है. प्रदेश के समूचे चिकित्सा विभाग में शोक का माहौल बन गया है. जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल के मोर्चरी में उनकी डेड बॉडी को रखवाया गया है.

जानकारी के मुताबिक अलवर जिले निवासी डॉक्टर दिनेश नरूका गत लंबे समय से धौलपुर जिले के सैंपऊ उपखंड मुख्यालय की सीएचसी पर तैनात थे. डॉ. नरूका पत्नी के साथ सरकारी क्वार्टर में रहते थे. 19 दिसंबर को तड़के उनकी पत्नी नित्य क्रिया के लिए गई थी, इसी दौरान डॉक्टर ने आत्महत्या की कोशिश की थी.

पढ़ें. सरकारी डॉक्टर ने की आत्महत्या की कोशिश, गृह क्लेश का बताया जा रहा मामला

गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद उपचार कराने मध्य प्रदेश के नजदीकी शहर ग्वालियर ले गए. ग्वालियर में सेहत में सुधार नहीं होने पर परिजन जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल लेकर पहुंचे थे. एसएमएस में डॉक्टर नरूका का उपचार किया जा रहा था, लेकिन शनिवार सुबह उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई.

मानसिक अवसाद में चला गया था डॉक्टर : बताया जा रहा है कि डॉ. दिनेश नरूका अधिक शराब का सेवन करते थे. कुछ समय पूर्व शराब की लत अधिक बढ़ गई थी. इससे वे मानसिक अवसाद में चले गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.