जगदलपुर: बस्तर जिले के कोडेनार डिलमिली में झोलाछाप डॉक्टर पर आदिवासी युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया. युवती और परिजनों ने इसकी शिकायत कोडेनार थाना में भी की. अब इस मामले में सर्व आदिवासी समाज भी आ गया है.
परिजनों ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि वह युवती को लेकर डॉक्टर के क्लीनिक में बुखार का इलाज कराने गए थे. इस दौरान डॉक्टर ने पूछताछ के बाद मासिक धर्म अनियमित होने की बात कहते हुए सफाई करने को कहा. इस दौरान डॉक्टर पर युवती से शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगा है. इस घटना के तीन दिन बाद आरोपी डॉक्टर ने फिर से युवती को फोन कर अपने क्लीनिक आने को कहा. जिसके बाद युवती ने परिजनों को अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया.
आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार: परिजनों ने गांव के सरपंच से संपर्क कर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ 17 दिसंबर को कोडेनार थाना में एफआईआर दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने जांच कर आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार किया.
17 दिसंबर को कोडेनार थाना में एक युवती ने डॉक्टर के खिलाफ धारा 376 का केस दर्ज किया गया. जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है. मामले की जांच जारी है.-नासिर बाटी, डीएसपी, बस्तर
आरोपी डॉक्टर को कड़ी सजा दिलाने सर्व आदिवासी समाज की बैठक: युवती से दुष्कर्म के मामले में अब सर्व आदिवासी समाज भी आगे आ गया है. सर्व आदिवासी समाज के सदस्यों ने डिलमिली कोडेनार चौक में बैठक की और आरोपी डॉक्टर को फांसी की सजा दिलाने तक लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया.
21 दिसंबर को थाने में शिकायत करेगा सर्व आदिवासी समाज: सर्व आदिवासी समाज की सदस्य रुकमणि कर्मा ने बताया कि घटना के बाद सर्व आदिवासी समाज ने डिलमिली कोडेनार चौक में बैठक आयोजित की. बैठक में निर्णय लिया गया कि आदिवासी बहन बेटियों के साथ इस तरह का काम करने वालों को समाज में रहने का हक नहीं है. इसके लिए सड़क की लड़ाई लड़ी जाएगी. 21 दिसंबर को आदिवासी समाज थाने में शिकायत करेगा.