ETV Bharat / state

डॉक्टर पूजा चौरसिया मौत मामला, मां का दावा बेटी की हुई हत्या, दामाद पर जताया शक - doctor pooja chaurasia death case - DOCTOR POOJA CHAURASIA DEATH CASE

Doctor pooja chaurasia death caseबिलासपुर की लेडी डॉक्टर पूजा चौरसिया मौत मामले में नए खुलासे हो रहे हैं. पूजा की मां ने प्राइवेट फॉरेंसिक एक्सपर्ट से जांच कराने के बाद रिपोर्ट आने पर दावा किया कि पूजा की हत्या की गई है.वहीं पुलिस ने भी अपनी एफएसएल रिपोर्ट के बाद नए सिरे से जांच शुरु की है. Mother claims daughter murdered

doctor pooja chaurasia death case
डॉक्टर पूजा चौरसिया मौत मामला (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 28, 2024, 7:03 PM IST

बिलासपुर : जिला अस्पताल की डॉक्टर पूजा चौरसिया के मौत मामले में नया मोड़ आ गया है. पूजा की मां ने आरोप लगाए हैं कि पूजा ने खुदकुशी नहीं की है.बल्कि उसकी हत्या की गई है. पूजा की मां ने निजी फोरेंसिक एक्सपर्ट से बेटी की मौत की जांच करवाई है.हालांकि अब भी इस मामले में पुलिस की जांच खत्म नहीं हुई है.लेकिन इस नए खुलासे ने पूरी कहानी में मोड़ जरुर ला दिया है.

मां का दावा बेटी की हुई हत्या : ये मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है. जहां जिला अस्पताल में डॉक्टर पूजा चौरसिया की मौत 10 मार्च को हुई थी. पूजा की मां मौत के वक्त अमेरिका में थी.जब वो इंडिया आईं तो बेटी के शव को करीब से देखा.पूजा की मां की माने तो शव में गहरे घाव थे.जिसे देखकर उन्हें बेटी के हत्या किए जाने का शक था.पूजा की मां के मुताबिक उसके दामाद के बारे में पहले ही बेटी ने कई बातें बताई थीं. हत्या का शक होने पर पूजा की मां ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने से पहले ही निजी फॉरेंसिक एक्सपर्ट से पूरे मामले की जांच करवाई.जिसमें हत्या किए जाने के संकेत मिले हैं.


क्या है एक्सपर्ट की रिपोर्ट ?: एक्सपर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक जिस कमरे में मौत हुई उस बेड पर पुरुष स्पर्म पाए गए. बिस्तर पर संघर्ष के कारण महिला और पुरुष के सिर के बाल भी दिखे. जिस पंखे पर फांसी लगाने की बात कही गई थी, उस पर पूजा के फिंगर प्रिंट के निशान नहीं थे. मामले में पति डॉ. अनिकेत कौशिक को भूमिका संदिग्ध है. अनिकेत और जिम ट्रेनर सूरज ही पूजा को कार से महादेव हॉस्पिटल लेकर गए थे. पास का हॉस्पिटल छोड़कर डेढ़ किमी दूर पूजा को ले जाना भी सवाल खड़े करता है.

मां का दावा बेटी की हुई हत्या (ETV Bharat Chhattisgarh)

क्या आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट : पूजा चौरसिया मौत मामले में जो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई वो भी हैरान करने वाली थी. फॉरेंसिक रिपोर्ट में पूजा के शरीर पर किसी भारी चीज से प्रहार करने की बात लिखी गई है. जबकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत बताया गया है.इस पूरे मामले की जांच पुलिस अपने तरीके से कर रही है. पुलिस को जब पता चला कि परिवार ने प्राइवेट एक्सपर्ट से जांच करवाई है तो पुलिस ने भी फॉरेंसिक जांच करवाई.जिसकी एफएसएल रिपोर्ट आ चुकी है.

''दोनों रिपोर्ट में कुछ तथ्य आए हैं.परिजनों के आरोप के आधार पर जांच की जा रही है.इस जांच में अगर कोई नए तथ्य सामने आते हैं उसके आधार पर निष्पक्ष जांच की जाएगी.''- उमेश गुप्ता, सीएसपी

इस मामले में पुलिस ने जिम ट्रेनर सूरज को गिरफ्तार किया है.सूरज पर ही आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था.जिसके बाद पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद उसे गिरफ्तार किया है.लेकिन नई रिपोर्ट और आरोपों ने एक बार फिर इस मामले को जिंदा कर दिया है.

बिलासपुर की महिला डॉक्टर खुदकुशी मामले में नया एंगल, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की ओर घूमी पुलिस की सुई

सरगुजा में मर्डर के बाद राक्षस ने किया रेप, गिरफ्त में आया शैतान

बिलासपुर : जिला अस्पताल की डॉक्टर पूजा चौरसिया के मौत मामले में नया मोड़ आ गया है. पूजा की मां ने आरोप लगाए हैं कि पूजा ने खुदकुशी नहीं की है.बल्कि उसकी हत्या की गई है. पूजा की मां ने निजी फोरेंसिक एक्सपर्ट से बेटी की मौत की जांच करवाई है.हालांकि अब भी इस मामले में पुलिस की जांच खत्म नहीं हुई है.लेकिन इस नए खुलासे ने पूरी कहानी में मोड़ जरुर ला दिया है.

मां का दावा बेटी की हुई हत्या : ये मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है. जहां जिला अस्पताल में डॉक्टर पूजा चौरसिया की मौत 10 मार्च को हुई थी. पूजा की मां मौत के वक्त अमेरिका में थी.जब वो इंडिया आईं तो बेटी के शव को करीब से देखा.पूजा की मां की माने तो शव में गहरे घाव थे.जिसे देखकर उन्हें बेटी के हत्या किए जाने का शक था.पूजा की मां के मुताबिक उसके दामाद के बारे में पहले ही बेटी ने कई बातें बताई थीं. हत्या का शक होने पर पूजा की मां ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने से पहले ही निजी फॉरेंसिक एक्सपर्ट से पूरे मामले की जांच करवाई.जिसमें हत्या किए जाने के संकेत मिले हैं.


क्या है एक्सपर्ट की रिपोर्ट ?: एक्सपर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक जिस कमरे में मौत हुई उस बेड पर पुरुष स्पर्म पाए गए. बिस्तर पर संघर्ष के कारण महिला और पुरुष के सिर के बाल भी दिखे. जिस पंखे पर फांसी लगाने की बात कही गई थी, उस पर पूजा के फिंगर प्रिंट के निशान नहीं थे. मामले में पति डॉ. अनिकेत कौशिक को भूमिका संदिग्ध है. अनिकेत और जिम ट्रेनर सूरज ही पूजा को कार से महादेव हॉस्पिटल लेकर गए थे. पास का हॉस्पिटल छोड़कर डेढ़ किमी दूर पूजा को ले जाना भी सवाल खड़े करता है.

मां का दावा बेटी की हुई हत्या (ETV Bharat Chhattisgarh)

क्या आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट : पूजा चौरसिया मौत मामले में जो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई वो भी हैरान करने वाली थी. फॉरेंसिक रिपोर्ट में पूजा के शरीर पर किसी भारी चीज से प्रहार करने की बात लिखी गई है. जबकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत बताया गया है.इस पूरे मामले की जांच पुलिस अपने तरीके से कर रही है. पुलिस को जब पता चला कि परिवार ने प्राइवेट एक्सपर्ट से जांच करवाई है तो पुलिस ने भी फॉरेंसिक जांच करवाई.जिसकी एफएसएल रिपोर्ट आ चुकी है.

''दोनों रिपोर्ट में कुछ तथ्य आए हैं.परिजनों के आरोप के आधार पर जांच की जा रही है.इस जांच में अगर कोई नए तथ्य सामने आते हैं उसके आधार पर निष्पक्ष जांच की जाएगी.''- उमेश गुप्ता, सीएसपी

इस मामले में पुलिस ने जिम ट्रेनर सूरज को गिरफ्तार किया है.सूरज पर ही आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था.जिसके बाद पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद उसे गिरफ्तार किया है.लेकिन नई रिपोर्ट और आरोपों ने एक बार फिर इस मामले को जिंदा कर दिया है.

बिलासपुर की महिला डॉक्टर खुदकुशी मामले में नया एंगल, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की ओर घूमी पुलिस की सुई

सरगुजा में मर्डर के बाद राक्षस ने किया रेप, गिरफ्त में आया शैतान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.