लखनऊ : बलरामपुर अस्पताल की ओपीडी में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को अब डॉक्टर, विभाग और कमरों की जानकारी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. अब पंजीकरण पर्चे पर ही सारी जानकारी मिलेगी. अस्पताल प्रशासन की ओर से ऑफलाइन बनने वाले पर्चे पर अब हर विभाग और कमरे की जानकारी छपवाई गई है. इससे मरीजों और तीमारदारों को ओपीडी से संबंधित विभाग के डाॅक्टर का कमरा तलाशने में आसानी होगी.
ओपीडी में 50 से अधिक कमरे : बलरामपुर अस्पताल की ओपीडी में रोजाना पांच से छह हजार मरीज और उनके तीमारदार आते हैं. अस्पताल की दो मंजिला की ओपीडी में 50 से अधिक कमरे हैं. भूतल पर ओपीडी पर्चे का पंजीकरण, मेडिकल प्रमाण पत्र, खून की जांच, शुल्क जमा करने का काउंटर, दवा वितरण, एंटी रैबीज, टीकाकरण, आरडीसी काउंटर आदि हैं. पहले तल पर दवा वितरण के साथ नेत्र, ईएनटी, मानसिक रोग, स्किन, डेंटल की ओपीडी, पैथालॉजी रिपोर्ट वितरण काउंटर है. ऐसे ही दूसरी मंजिल पर मेडिसिन, गेस्ट्रो, न्यूरो, यूरो, सर्जरी, किडनी, कैंसर, हार्ट की ओपीडी, ईसीजी की जांच के साथ दवा वितरण होता है. अभी तक ऑफलाइन मिलने वाले पर्चे में हर मंजिल के हिसाब से विवरण नहीं रहता था. अब पर्चे पर भूतल, प्रथम और दूसरे तल के साथ ओल्ड ओपीडी के विभागों, जांच केंद्र आदि का विवरण दर्ज रहेगा. पर्चे को पढ़कर मरीज, तीमारदार संबंधित ओपीडी डॉक्टर के कमरे में आसानी से पहुंच सकेगा.
बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. पवन कुमार अरुण ने बताया कि मरीजों की सहूलियत के लिए पर्चे पर ही सारी जानकारी दी गई है.
यह भी पढ़ें : बलरामपुर अस्पताल में जल्द शुरू होगी मॉड्यूलर ओटी, पैथालॉजी लैब में लगाई जाएंगी नई मशीनें - Lucknow News