ETV Bharat / state

डॉक्टर को पॉलिसी के नाम पर लगा चूना, 14 लाख ठगे जाने के बाद आया होश - Bhilai Policy Fraud

Doctor cheated of lakhs भिलाई में शिशुरोग विशेषज्ञ डॉक्टर से पॉलिसी में निवेश के नाम पर लाखों की ठगी की गई है.पुलिस ने शिकायत के बाद केस दर्ज कर लिया है.

Doctor cheated of lakhs
डॉक्टर को पॉलिसी के नाम पर लगा चूना (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 6, 2024, 2:35 PM IST

भिलाई : स्टील सिटी में पॉलिसी के नाम पर डॉक्टर से ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज किया है.भिलाई नगर पुलिस के मुताबिक सेक्टर 10 निवासी शिशुरोग विशेषज्ञ डॉक्टर विकास वर्मा का पावर हाउस नंदिनी रोड में क्लीनिक है.जिन्होंने थाने में आकर शिकायत दी है.

कैसे की ठगी ?: पीड़ित विकास वर्मा की माने तो रवि झा नामक शख्स ने उन्हें मैक्स लाइफ इंश्योरेंस की ओर से कॉल किया.रवि झा ने कॉल के दौरान डॉक्टर को अलग-अलग कंपनियों के पॉलिसी में पैसा लगाने की स्कीम बताई.इस दौरान रवि झा ने बताया कि वो यदि अलग-अलग पॉलिसी में वन टाइम इनवेस्टमेंट करते हैं तो कुछ सालों बाद उन्हें ना सिर्फ मुनाफा होगा बल्कि पॉलिसी से मिलने वाले बोनस का भी लाभ मिलेगा.

कैसे झांसे में लिया ?: भिलाई नगर टीआई राजकुमार लहरे ने बताया कि विकास वर्मा को झांसे में लेने के लिए रवि झा ने अपने सीनियर मैनेजेर से बात भी करवाई .फोन पर संबंधित सीनियर अधिकारी ने अपना नाम बंसल बताया. बंसल ने विकास को बताया कि उन्हें किन पॉलिसी में निवेश करना चाहिए.लुभावने स्कीम और जल्दी रकम वापसी के चक्कर में विकास को जरा भी समझ में नहीं आया कि वो ठगी का शिकार हो सकता है.लिहाजा विकास ने एक अनजान कॉल पर भरोसा करते हुए संबंधित व्यक्ति के बताई हुई पॉलिसी में निवेश करना शुरु कर दिया.

अलग-अलग कंपनी के पॉलिसी में किया निवेश : विकास ने कोटक महिन्द्रा लाइफ इंश्योरेंस 99 हजार 275, भारतीय एक्सा लाइफ इंश्योरेंस में 79 हजार 999 रुपए, श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस 90 हजार 915, कुजैलिन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड 41 हजार 300, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी में 41 हजार 715, आदित्य बिडला हेल्थ डायरेक्ट सीसीए 48 हजार 590, निवाबुपा डायरेक्ट बिजनेस 51 हजार 336, आदित्य बिड़ला हेल्थ डायरेक्ट सीसीए 99 हजार 434, केयर हेल्थ इंस्योरेंस लिमिटेड में 92 हजार 706 कुल 6 लाख 45 हजार 270 की बीमा पॉलिसी कराई.लेकिन जब इन सभी पॉलिसियों के बॉन्ड पेपर और रिसिप्ट रवि झा से मांगा गया तो वो आनाकानी करने लगा.आखिरकार रवि के दिए नंबरों पर बात होनी बंद हो गई.

14 लाख की ठगी : इन सब पॉलिसियों में पैसा लगाने के बाद भी एजेंटने कुछ नही किया और समय बीतता गया. फिर मार्च 2023 में वेद प्रकाश अरोड़ा नामक शख्स का विकास वर्मा के पास कॉल आया. प्रकाश बताया कि एनपीसीआई में सरकार से नियुक्त हुए हैं. वो बीमा पॉलिसियों के एवज में पैसा दिलवा देंगे. लेकिन इसके लिए कुछ सरकारी चार्ज लगेगा. प्रकाश ने विकास की इस बीच कुलभूषण त्यागी और दुर्गा देवी से भी बात कराई गई. इस तरीके से मार्च आखिरी से जून तारीख तक अलग-अलग मद में फिर से पैसे जमा करवाएं.इस दौरान ठगों ने ये भरोसा दिलाया कि 5 लाख रुपए और जमा करने पर 68 लाख रुपए मिलेंगे.विकास ने फिर से 5 लाख रुपए जमा कर दिए.लेकिन कोई पैसा वापस नहीं आया.जिसके बाद पीड़ित ने थाने में कुल 14 लाख 60 हजार 647 ठगी की शिकायत दर्ज कराई.

कैमरे के सामने कपड़े उतारना पड़ा महंगा, इस शौक ने अब कहीं का नहीं छोड़ा

भिलाई में टेलीग्राम ग्रुप से सायबर ठगी, शेयर मार्केट से अमीर बनने का ख्वाब पड़ा महंगा

इंटरस्टेट सेक्सटॉर्शन गैंग पहुंचा सलाखों के पीछे, सावधान रहें ताकि आप ना हो अगले शिकार

भिलाई : स्टील सिटी में पॉलिसी के नाम पर डॉक्टर से ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज किया है.भिलाई नगर पुलिस के मुताबिक सेक्टर 10 निवासी शिशुरोग विशेषज्ञ डॉक्टर विकास वर्मा का पावर हाउस नंदिनी रोड में क्लीनिक है.जिन्होंने थाने में आकर शिकायत दी है.

कैसे की ठगी ?: पीड़ित विकास वर्मा की माने तो रवि झा नामक शख्स ने उन्हें मैक्स लाइफ इंश्योरेंस की ओर से कॉल किया.रवि झा ने कॉल के दौरान डॉक्टर को अलग-अलग कंपनियों के पॉलिसी में पैसा लगाने की स्कीम बताई.इस दौरान रवि झा ने बताया कि वो यदि अलग-अलग पॉलिसी में वन टाइम इनवेस्टमेंट करते हैं तो कुछ सालों बाद उन्हें ना सिर्फ मुनाफा होगा बल्कि पॉलिसी से मिलने वाले बोनस का भी लाभ मिलेगा.

कैसे झांसे में लिया ?: भिलाई नगर टीआई राजकुमार लहरे ने बताया कि विकास वर्मा को झांसे में लेने के लिए रवि झा ने अपने सीनियर मैनेजेर से बात भी करवाई .फोन पर संबंधित सीनियर अधिकारी ने अपना नाम बंसल बताया. बंसल ने विकास को बताया कि उन्हें किन पॉलिसी में निवेश करना चाहिए.लुभावने स्कीम और जल्दी रकम वापसी के चक्कर में विकास को जरा भी समझ में नहीं आया कि वो ठगी का शिकार हो सकता है.लिहाजा विकास ने एक अनजान कॉल पर भरोसा करते हुए संबंधित व्यक्ति के बताई हुई पॉलिसी में निवेश करना शुरु कर दिया.

अलग-अलग कंपनी के पॉलिसी में किया निवेश : विकास ने कोटक महिन्द्रा लाइफ इंश्योरेंस 99 हजार 275, भारतीय एक्सा लाइफ इंश्योरेंस में 79 हजार 999 रुपए, श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस 90 हजार 915, कुजैलिन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड 41 हजार 300, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी में 41 हजार 715, आदित्य बिडला हेल्थ डायरेक्ट सीसीए 48 हजार 590, निवाबुपा डायरेक्ट बिजनेस 51 हजार 336, आदित्य बिड़ला हेल्थ डायरेक्ट सीसीए 99 हजार 434, केयर हेल्थ इंस्योरेंस लिमिटेड में 92 हजार 706 कुल 6 लाख 45 हजार 270 की बीमा पॉलिसी कराई.लेकिन जब इन सभी पॉलिसियों के बॉन्ड पेपर और रिसिप्ट रवि झा से मांगा गया तो वो आनाकानी करने लगा.आखिरकार रवि के दिए नंबरों पर बात होनी बंद हो गई.

14 लाख की ठगी : इन सब पॉलिसियों में पैसा लगाने के बाद भी एजेंटने कुछ नही किया और समय बीतता गया. फिर मार्च 2023 में वेद प्रकाश अरोड़ा नामक शख्स का विकास वर्मा के पास कॉल आया. प्रकाश बताया कि एनपीसीआई में सरकार से नियुक्त हुए हैं. वो बीमा पॉलिसियों के एवज में पैसा दिलवा देंगे. लेकिन इसके लिए कुछ सरकारी चार्ज लगेगा. प्रकाश ने विकास की इस बीच कुलभूषण त्यागी और दुर्गा देवी से भी बात कराई गई. इस तरीके से मार्च आखिरी से जून तारीख तक अलग-अलग मद में फिर से पैसे जमा करवाएं.इस दौरान ठगों ने ये भरोसा दिलाया कि 5 लाख रुपए और जमा करने पर 68 लाख रुपए मिलेंगे.विकास ने फिर से 5 लाख रुपए जमा कर दिए.लेकिन कोई पैसा वापस नहीं आया.जिसके बाद पीड़ित ने थाने में कुल 14 लाख 60 हजार 647 ठगी की शिकायत दर्ज कराई.

कैमरे के सामने कपड़े उतारना पड़ा महंगा, इस शौक ने अब कहीं का नहीं छोड़ा

भिलाई में टेलीग्राम ग्रुप से सायबर ठगी, शेयर मार्केट से अमीर बनने का ख्वाब पड़ा महंगा

इंटरस्टेट सेक्सटॉर्शन गैंग पहुंचा सलाखों के पीछे, सावधान रहें ताकि आप ना हो अगले शिकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.