भिलाई : आईएमआई अस्पताल में डॉक्टर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. आरोपी खुर्सीपार क्षेत्र में चखना सेंटर चलाता है.जो एक्सीडेंट में घायल होने के बाद अस्पताल इलाज के लिए पहुंचा था. जहां डॉक्टर ने आरोपी का पहले इलाज किया.इसके बाद जब डॉक्टर ने अपनी फीस और अस्पताल का खर्चा मांगा तो आरोपी ने पहले तो देने से इनकार किया.इसके बाद उल्टा डॉक्टर से ही एक हजार रुपए की डिमांड करने लगा.जब डॉक्टर ने पैसे देने से इनकार किया तो आरोपी ने डॉक्टर के साथ मारपीट की. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.
कौन है आरोपी ?: आरोपी का नाम अमित मौर्या है.जो खुर्सीपार दारुभट्टी के सामने चखना सेंटर चलाता है. रविवार रात को अमित को किसी वाहन ने ठोकर मार दिया था.जिसके बाद वो इलाज के लिए खुर्सीपार के आईएमआई अस्पताल पहुंचा.जहां उसे डॉक्टर ने भर्ती होने के लिए कहा.लेकिन अमित ने भर्ती होने से इनकार कर दिया. इसके बाद डॉक्टर ने अपनी फीस और प्रारंभिक उपचार का खर्च अस्पताल में भरने को कहा.लेकिन आरोपी ने फीस भरने के बजाए उल्टा डॉक्टर से ही पैसे मांगने शुरु कर दिए.आरोपी ने डॉक्टर से कहा कि शराब पीकर वो ठीक हो जाएगा.जब डॉक्टर ने पैसे नहीं दिए तो आरोपी ने मारपीट की. डॉक्टर की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा है.
आरोपित अमित मौर्या खुर्सीपार दारू भट्ठी के सामने चखना सेंटर चलाता है. पैर में चोट लगने से रात करीब नौ बजे वह खुर्सीपार के निजी अस्पताल पहुंचा था. अस्पताल में भर्ती होने से मना करने पर संचालक राजेश कुमार ने आरोपित को प्रारंभिक उपचार में हुए खर्च 700 रुपए का भुगतान करने के लिए कहा. इस पर आरोपित उल्टा एक हजार रुपये मांगने लगा.आरोपी बोला कि वो शराब पीएगा तो पूरी तरह से ठीक हो जाएगा. घटना के समय भी आरोपित अमित शराब के नशे में था. रुपये देने से मना किए जाने के बाद आरोपित ने अस्पताल संचालक राजेश से मारपीट शुरू कर दी. बीच- बचाव करने आई उनकी पत्नी ममता और ड्राइवर कृष्णा साहू को भी मारा- अम्बेर सिंह भारद्वाज, खुर्सीपार टीआई
मारपीट का पूरा वीडियो अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुआ है. आपको बता दें कि अस्पतालों की सुरक्षा को लेकर एसपी ने दिशा निर्देश जारी किए हैं.इसके तहत जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था कि वे अपने-अपने क्षेत्र में संचालित सभी अस्पताल में रोजाना सुबह-शाम के समय जाकर वहां के सभी स्टाफ की खैरियत पूछे.बावजूद इसके थाने के पास ही अस्पताल में मारपीट की घटना हो गई.