कोडरमा: खुले में बिकने वाला खाद्य पदार्थ भले ही स्वाद के लिहाज से आपको बेहतर लगे, लेकिन यह आपके स्वास्थ्य को कितना नुकसान पहुंचा रहा है, शायद ही इसका अंदाजा आपको हो. डॉक्टर इन पदार्थों से दूर रहने की सलाह देते हैं.
कोडरमा के झुमरी तिलैया शहर में खुले ठेले पर मुरब्बा, झिलिया और आलू के करारे चिप्स बेचे जा रहे हैं. जिसको कुछ लोग बड़े चाव से खाते हैं, उसका कारण यह है कि लोगों को इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है. सड़कों पर उड़ने वाले धूलकण के अलावा प्रदूषण की मार से भी यह खाद्य पदार्थ प्रभावित रहते हैं.
शरीर पर होने वाले खतरे से अनजान लोग इसकी खरीदारी कर रहे हैं. हालांकि इसे बेचने वाले लोग जाड़े के इस मौसम में इसको काफी फायदेमंद बता रहे हैं और पूरे शहर में घूम घूम कर इसकी बिक्री कर रहे हैं. लेकिन खुले में बिकने वाली सब्जियां और फल को तो हम धोकर खा सकते हैं, लेकिन इन मुरब्बे और झिलिया के अलावा आलू चिप्स को धोकर नहीं खाया जा सकता है. बल्कि लोग इसका ऐसे ही सेवन कर रहे हैं और अपने शरीर को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ नरेश पंडित ने प्रशासन से इस पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि खुले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों से शरीर कई तरह की बीमारियों की चपेट में आ जाता है. ऐसे में लोग इसका सेवन न करें और इसे बेचने वाले लोग भी सुरक्षित ढंग से इसकी बिक्री करें.
ये भी पढ़ें:
गोलगप्पे के पानी को लेकर बड़ा खुलासा! जानिए खाने से कितना हो सकता है नुकसान - TOILET CLEANER FOUND IN GOLGAPPA
खाद्य पदार्थों के निर्माण में कपड़ा रंगने वाले कलर का प्रयोग, खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई में भारी मात्रा में रंग जब्त