नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में स्थित मेट्रो स्टेशन की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 5 लोग बुरी तरह से जख्मी हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद डीएमआरसी ने मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की. साथ ही घटना में मामूली चोट लगने वाले लोगों को एक लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों को 5 लाख रुपये देने का एलान किया.
डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि 8 जनवरी की सुबह 11:04 बजे मेट्रो की पिंक लाइन पर स्थित गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन अप प्लेटफॉर्म की दीवार गिरने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि हादसे में घायल अन्य 5 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डीएमआरसी के अधिकारी अस्पताल में हैं और घायलों को हरसंभव सहायता सुनिश्चित कर रहे हैं.
अनुज दयाल ने बताया कि यातायात संचालन सुनिश्चित करने के लिए घटना के एक घंटे के भीतर सड़क से मलबा हटा दिया गया. डीएमआरसी के दो अधिकारियों, एक प्रबंधक और सिविल विभाग के एक कनिष्ठ अभियंता को जांच लंबित रहने तक तत्काल निलंबित कर दिया गया है. सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों स्थिति का प्रत्यक्ष आकलन करने के लिए साइट पर मौजूद रहे. घटना के संबंध में सभी विवरण मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) के साथ साझा किए गए हैं.
यात्रियों की सुरक्षा के एहतियात के तौर पर, मौजपुर से शिव विहार तक के छोटे हिस्से पर ट्रेन सेवाओं को गोकुलपुरी स्टेशन पर अप प्लेटफॉर्म की ओर गिरे हुए हिस्से की देखभाल के लिए सिंगल लाइन पर चलाया जा रहा है. हालांकि, पिंक लाइन के बाकी हिस्सों पर ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से चल रही है. भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अनुज दयाल में कहा कि DMRC इस घटना के लिए जिम्मेदार परिस्थितियों की जांच करेगा.