नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने आज, 20 नवंबर को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. इस ज्ञापन में DMRC के ‘मोमेंटम 2.0 दिल्ली सारथी-सारथी’ मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से एएसआई स्मारक टिकटों की बिक्री की जा सकेगी. DMRC के मुताबिक, इस पहल का उद्देश्य ASI स्मारक टिकटों और DMRC यात्रा टिकटों की खरीद के लिए एक ही प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है.
समझौते से टूरिस्ट को फायदा: इस समझौते ज्ञापन पर DMRC के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार और ASI के अतिरिक्त महानिदेशक (प्रशासन) आनंद मधुकर की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए. ASI के साथ मिल कर DMRC एक संयुक्त एकीकृत क्यूआर-आधारित टिकटिंग प्रणाली तैयार करेगा. इस के बाद दिल्ली मेट्रो सेवाओं तक निर्बाध पहुंच और ASI द्वारा चुनी गई केंद्रीय संरक्षित स्मारकों में प्रवेश की अनुमति देगी.
DMRC SIGNS MOU WITH ASI FOR SALE OF MONUMENT TICKETS ON MOMENTUM 2.0 DELHI SARTHI-सारथी APP
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) November 20, 2024
The Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) signed a Memorandum of Understanding (MoU) with the Archaeological Survey of India (ASI) today, to enable the sale of ASI monument tickets through… pic.twitter.com/7X9e8fjD59
टूरिस्ट को दिल्ली में आने वाली परेशानियों से मुक्त करना उद्देश्य: इसके बाद DMRC और ASI दिल्ली की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेंगे. इस पहल का उद्देश्य राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों तरह के टूरिस्ट को दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में आने वाली परेशानियों से मुक्त करना, विश्व स्तरीय यात्रा और पर्यटन का अनुभव प्रदान करना है.
मेट्रो स्टेशनों पर विभिन्न स्मारकों के बारे में ऐतिहासिक जानकारी: इसके अलावा, DMRC ASI की टिकटिंग प्रणाली को अपने ऐप में जगह देगा, और टूरिस्टों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए नामित मेट्रो स्टेशनों पर विभिन्न स्मारकों के बारे में ऐतिहासिक जानकारी वाले ASI साइनेज और स्टैंडीज़ को रखने के लिए जगह भी देगी.
दिल्ली मेट्रो से रोजाना लाखों लोगों की यात्रा: दिल्ली मेट्रो राजधानी की लाइफ लाइन है. सोमवार को दिल्ली मेट्रो से 78.67 लाख लोगों ने यात्रा की. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो ने सोमवार 18 नवंबर को 78.67 लाख यात्रियों के साथ अपनी सबसे अधिक यात्राएं दर्ज कीं. डीएमआरसी के मुताबिक यह आंकड़े दर्शाते हैं कि लोगों को दिल्ली मेट्रो की विश्वसनीयता, समय की पाबंदी और निर्बाध यात्रा पर अनंत विश्वास है. दिल्ली मेट्रो दिल्ली-एनसीआर के अधिकांश हिस्सों को कवर करता है. साथ ही प्रदूषण नियत्रण में दिल्ली मेट्रो अपनी पूर्ण भागीदारी दे रहा है. आर दिल्ली मेट्रो की अहम भुमिका है. इस बाबत DMRC ने शहर में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन किया है.
यह भी पढ़ें-
- दिल्ली मेट्रो ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, प्रदूषण के चलते 18 नवंबर को 78.67 लाख यात्रियों ने किया सफर
- मेट्रो के फेज 4 के लिए 6 कोच वाला पहला ट्रेन सेट पहुंचा दिल्ली, जानिए इसके फीचर्स
- अब दिल्ली मेट्रो की ऐप से डायरेक्ट बुक कर सकेंगे 'बाइक टैक्सी', DMRC ने लॉन्च किया 'शीराइड्स' और 'राइडर'
- अब दिल्ली मेट्रो की ऐप से डायरेक्ट बुक कर सकेंगे 'बाइक टैक्सी', DMRC ने लॉन्च किया 'शीराइड्स' और 'राइडर'