नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में नौकरी करने के इच्छुक लोगों के लिए बेहतरीन मौका है. दरअसल दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) की तरफ से मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के पद के लिए वैकेंसी निकाली गई है. इसमें सुपरवाइजर (एसएमटी), जूनियर इंजीनियर (जेई), असिस्टेंट सेक्शन इंजीनियर (एसई) और सेक्शन इंजीनियर (एसएसई) शामिल हैं. इच्छुक उम्मीदवार 8 नवंबर तक डीएमआरसी की आधिकारिक वेबसाइट delhimetrorail.com पर जा कर आवेदन कर सकते हैं.
पद व आवेदन की अंतिम तारिख:
सुपरवाइजर इलेक्ट्रिकल- 25 अक्टूबर, 2024
असिस्टेंट मैनेजर और मैनेजर- 1 नवंबर, 2024
डिप्टी जनरल मैनेजर- 7 नवंबर, 2024
सुपरवाइजर के विभिन्न पद- 8 नवंबर, 2024
क्या है पात्रता: जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बी.ई (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल) या समतुल्य डिग्री होनी चाहिए. साथ ही आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 55 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 62 वर्ष है.
दिल्ली मेट्रो वैकेंसी 2024: सभी भर्तियों के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड पर होगा. इसके लिए अभ्यर्थियों को डीएमआरसी की ऑफीशियल वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा और उसे ठीक से भरकर दिए गए पते पर भेजना होगा. इसके अलावा भरे गए फॉर्म की एक कॉपी स्पीड पोस्ट के जरिए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (एचआर), दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, मेट्रो भवन, फायर ब्रिगेड लेन, बाराखंभा रोड, नई दिल्ली को भी भेजना होगा. आवदेन करने की अंतिम तारीख आठ नवंबर है, इसलिए जल्द से जल्द फॉर्म डाउनलोड कर प्रक्रिया पूरी कर लें. वेतन की बात करें, तो मैनेजर पद पर 96,600 रुपये महीने और असिस्टेंट मैनेजर पद पर 75,100 रुपये महीने सैलरी मिलेगी.
मेट्रो में फर्जी भर्ती ऑफर से सावधान: दिल्ली मेट्रो के आधिकारिक पेज पर जारी सूचना के मुताबिक, कुछ असामाजिक तत्व अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके या अनुचित एवं अनैतिक साधनों का प्रयोग करके दिल्ली मेट्रो में नौकरी दिलाने के झूठे वादों से जनता को धोखा देने का प्रयास कर रहे हैं. डीएमआरसी में भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से कम्प्यूटरीकृत है और चयन केवल उम्मीदवारों की योग्यता के आधार पर होता है. साथ ही डीएमआरसी द्वारा किसी एजेंट अथवा कोचिंग सेंटर को भर्ती के लिए नियुक्त नहीं किया गया. भर्ती से संबंधित सभी सूचनाएं केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही अपलोड की जाती हैं.
यह भी पढ़ें- 'सभी को वापस दिलाई जाएगी नौकरी...', केजरीवाल ने DCW के सभी बर्खास्त कर्मचारियों को दिलाया भरोसा
दिल्ली मेट्रो का उम्मीदवारों से अपील: उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे ऐसे व्यक्तियों या एजेंसियों के झूठे दावों में न फसें अनुचित साधनों में लिप्त उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अगर किसी को ऐसे अनैतिक व्यक्तियों/एजेंसियों के बारे में पता चलता है तो अपने निकटतम पुलिस स्टेशन को सभी संभव ब्योरों सहित सूचित करें, ताकि पुलिस द्वारा उपयुक्त कार्रवाई की जा सके.
यह भी पढ़ें- MCD में 600 से अधिक अस्थायी सफाई कर्मचारियों की नौकरी पक्की, केजरीवाल ने दी बधाई