ETV Bharat / state

गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन की दीवार गिरने के बाद जागा DMRC प्रबंधन, हुई समीक्षा बैठक - Delhi Metro

Gokulpuri Metro Station Accident: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने आज गोकुलपुरी में हुई घटना के संबंध में विस्तृत समीक्षा बैठक की.

दीवार गिरने के बाद जागा DMRC प्रबंधन
दीवार गिरने के बाद जागा DMRC प्रबंधन
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 9, 2024, 7:42 PM IST

नई दिल्ली: गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन की दीवार गिरने से गुरुवार को एक शख्स की मौत हो गई थी. अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक डॉ विकास कुमार ने इस पूरी घटना पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शुक्रवार को मीटिंग की है.

मीटिंग के बाद मेट्रो की तरफ से बताया गया कि प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए कि पिंक लाइन की सभी एलिवेटेड स्टेशनों पर पिंक लाइन का विस्तृत निरीक्षण किया जाना चाहिए, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके. यदि किसी स्टेशन पर किसी सुधार या मरम्मद की आवश्यकता है, तो उसे लिए पहले एक विशेष मेथड तैयार किया जाएगा. इसके बाद ही कारवाही शुरू की जाएगी.

डीएमआरसी की तरफ से यह भी कहा कि यदि स्टेशनों पर कोई सुधारात्मक कार्रवाई की जानी है, तो काम करते समय यात्रियों और आम जनता को कम से कम असुविधा होनी चाहिए. साथ ही सभी आवश्यक सुरक्षा सावधानी बरती जानी चाहिए. बता दें, डीएमआरसी द्वारा आंतरिक समीक्षा पहले ही शुरू की जा चुकी है. प्रबंध निदेशक ने कल शाम अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गोकुलपुरी स्टेशन का दौरा किया और व्यक्तिगत रूप से स्थिति का जायजा भी लिया है.

बता दें कि 8 जनवरी की सुबह 11:04 बजे मेट्रो की पिंक लाइन पर स्थित गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन अप प्लेटफॉर्म की दीवार गिरने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई थी. जबकि हादसे में घायल अन्य 5 लोग घायल भी हुए थे. हादसे के कुछ ही घंटे बाद डीएमआरसी ने मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की थी. साथ ही घटना में मामूली चोट लगने वाले लोगों को एक लाख और गंभीर रूप से घायल लोगों को 5 लाख रुपये देने का एलान किया था.

नई दिल्ली: गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन की दीवार गिरने से गुरुवार को एक शख्स की मौत हो गई थी. अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक डॉ विकास कुमार ने इस पूरी घटना पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शुक्रवार को मीटिंग की है.

मीटिंग के बाद मेट्रो की तरफ से बताया गया कि प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए कि पिंक लाइन की सभी एलिवेटेड स्टेशनों पर पिंक लाइन का विस्तृत निरीक्षण किया जाना चाहिए, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके. यदि किसी स्टेशन पर किसी सुधार या मरम्मद की आवश्यकता है, तो उसे लिए पहले एक विशेष मेथड तैयार किया जाएगा. इसके बाद ही कारवाही शुरू की जाएगी.

डीएमआरसी की तरफ से यह भी कहा कि यदि स्टेशनों पर कोई सुधारात्मक कार्रवाई की जानी है, तो काम करते समय यात्रियों और आम जनता को कम से कम असुविधा होनी चाहिए. साथ ही सभी आवश्यक सुरक्षा सावधानी बरती जानी चाहिए. बता दें, डीएमआरसी द्वारा आंतरिक समीक्षा पहले ही शुरू की जा चुकी है. प्रबंध निदेशक ने कल शाम अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गोकुलपुरी स्टेशन का दौरा किया और व्यक्तिगत रूप से स्थिति का जायजा भी लिया है.

बता दें कि 8 जनवरी की सुबह 11:04 बजे मेट्रो की पिंक लाइन पर स्थित गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन अप प्लेटफॉर्म की दीवार गिरने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई थी. जबकि हादसे में घायल अन्य 5 लोग घायल भी हुए थे. हादसे के कुछ ही घंटे बाद डीएमआरसी ने मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की थी. साथ ही घटना में मामूली चोट लगने वाले लोगों को एक लाख और गंभीर रूप से घायल लोगों को 5 लाख रुपये देने का एलान किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.