नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) और रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने भारत और विदेश में डिजाइन, निर्माण और परामर्श परियोजनाओं के लिए नए प्रोजेक्ट के रूप में सहयोग करने और एक साथ काम करने के लिए गुरुवार को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. ज्ञापन में आधिकारिक रूप से DMRC के निदेशक डॉ. पीके गर्ग और RVNL के परिचालन निदेशक राजेश प्रसाद ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए.
इस साझेदारी का उद्देश्य भारत और विदेश में आगामी परियोजनाओं में मेट्रो, रेलवे, हाई स्पीड रेल, हाईवे, मेगा-ब्रिज, सुरंग, संस्थागत भवन, कार्यशालाएं या डिपो, एस एंड टी कार्य, रेलवे विद्युतीकरण के लिए परियोजना सेवा प्रदाता के रूप में DMRC और RVNL के संयुक्त प्रयासों को एक साथ लाना है.
समझौता ज्ञापन में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को नया रूप देने के लिए हस्ताक्षर हुए हैं. दोनों आर्गेनाइजेशन अपनी विशेषज्ञता और क्षमताओं को साझा करके नई परियोजनाओं को विकसित करने के लिए मिलकर काम करेंगे. ताकि मुश्किल प्रोजेक्ट को भी आसानी से पूरा किया जा सके और एक मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड हो सके हैं. DMRC और RVNL के बीच यह सहयोग भारत और विदेशों में नई परियोजनाओं को विकसित करने में मदद करेगा.
यह भी पढ़ें- मैजेंटा लाइन पर चालक रहित मेट्रो का संचालन शुरू, डीएमआरसी दुनिया के 7% ड्राइवर लेस मेट्रो नेटवर्क में शामिल
बता दें, बीते 8 जून को भी DMRC ने कोंकण रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया था. इसका उदेश्य था कि इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं के विस्तृत विकास और प्रोजेक्ट सर्विस प्रोवाइडर के रूप में नामित किया जाएगा. इसमें मेट्रो, रेलवे, हाई-स्पीड रेल, राजमार्गों, बड़े पुलों, सुरंगों, संस्थागत भवनों, वर्कशॉप, डिपो, सिग्नल एवं दूरसंचार कार्यों तथा रेल विद्युतीकरण के कार्य शामिल किया गया था.
यह भी पढ़ें- राजीव धनखेर ने दिल्ली मेट्रो के नए निदेशक 'परियोजना एवं योजना' का संभाला पदभार