नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है. सोमवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जेवर के भाईपुर स्थित नानकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए मानकों के अनुरूप सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही मंदिर परिसर की ओर आने वाले सभी रास्तों पर प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा है.
ये भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा आज से शुरू, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने तैयार किया पूरा रूट मैप, जानें सबकुछ
इस दौरान उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंदिर परिसर में पीने का पानी, सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं समय रहते दुरुस्त कर ली जाए. ताकि श्रद्धालुओं को कांवड़ यात्रा के दौरान परेशानी का सामना न करना पड़े. जिलाधिकारी ने मंदिर समिति के प्रबंधकों के साथ बैठक करते हुए कहा कि वे भी श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्थाएं मानकों के अनुरूप पूर्ण कर लें.
निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव भाईपुर में स्थित नानकेश्वर महादेव मंदिर की ओर आने वाले सभी मार्गों को दुरुस्त कर लिया जाए. साथ ही पर्याप्त प्रकाश, ठहरने, पीने के पानी व अस्थाई शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए.
गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन की तरफ से कांवड़ यात्रा को लेकर श्रद्दालुओं की सभी सुविधाओं का जायजा लिया जा रहा है. लगातार सड़क मार्ग को दुरुस्त किया जा रहा है. सोमवार को जिला अधिकारी के साथ जेवर में सुरक्षा का जायजा लेने के दौरान उपजिलाधिकारी जेवर अभय सिंह, एसीपी सार्थक सेंगर, जेवर थाना प्रभारी, मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में 3 अगस्त तक बंद रहेंगी मीट की दुकानें, कांवड़ यात्रा के मद्देनजर लिया गया फैसला