रोहतासः बिहार के रोहतास में आज मंडल कारा में अहले सुबह डीएम और एसपी के नेतृत्व में दलबल के साथ सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान पूरे वार्ड सहित जेल के अंदर एक-एक कमरे की तलाशी ली गई. अचानक अहले सुबह हुई इस छापेमारी से कैदियों में हड़कंप मच गया.
सासाराम के मंडल कारा में रेडः दरअसल जिला मुख्यालय स्थित सासाराम के मंडल कारा में डीएम नवीन कुमार और एसपी विनीत कुमार ने संयुक्त रूप से छापामारी की. छापामारी में ज्यादा तो कुछ नहीं मिला, लेकिन कुछ कैदियों के पास से तंबाकू बरामद हुआ है. इसके बाद डीएम ने मामले में सन्हा दर्ज करने का निर्देश दिया है.
तमाम चीजों पर प्रशासन की है नजर: डीएम एसपी ने मंडल कारा के तमाम वार्ड के अलावे सभी चीजों की जांच की और जेल में व्यवस्था को सुधारने के लिए कई निर्देश दिए गए. जेल के अंदर एक-एक वार्ड और कमरों को खंघाला गया, लेकिन कुछ आपत्तिजनक चीजें बरामद नहीं हो पाई. सीसीटीवी कैमरे को भी देखा गया. तमाम चीजों पर प्रशासन की नजर है.
जेल में बढ़ाई गई है मुस्तैदी ः बता दें कि छापामारी में अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे. डीएम नवीन कुमार ने बताया कि "चुकी लोकसभा का चुनाव नजदीक आ रहा है. ऐसे में मुस्तैदी बढ़ा दी गई है. उसी के आलोक में ये छापेमारी की गई है. व्यवस्था को और दुरूस्त करने का निर्देश भी दिया गया है".
जेल में होती हैं कई गलत गतिविधियांः बता दें कि जिलों की जेलों समय-समय पर अधिकारियों द्वारा छापेमारी होती रहती है. अब लोकसभा चुनाव नजदीक है तो इसके मद्देनजर जेलों पर और कड़ी नजर रखी जा रही है, क्योंकि अक्सर जेल के अंदर से ही अपराधी कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के फिराक में लगे रहते हैं.