ETV Bharat / state

होली पर हुड़दंगियों की खैर नहीं, डीएम और एसपी ने चेताया, जगह-जगह निकाला फ्लैग मार्च - Police Flag March In Begusarai

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 23, 2024, 8:57 PM IST

Police Flag March In Begusarai: बेगूसराय में आगामी होली पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान जिलाधिकारी, एसपी सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat

बेगूसराय: होली और रमजान पर किसी प्रकार की कोई हुड़दंग ना हो, इसके लिए पुलिस द्वारा लगातार सख्ती बर्ती जा रही है. इसी क्रम में त्यौहार पर बेगूसराय में शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा बलिया साहेबपुर कमाल क्षेत्र मे फ्लैग मार्च निकाला गया.

डीएम ने हुड़दंगियों को चेताया: इस फ्लैग मार्च में जिलाधिकारी, एसपी सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहे. वहीं, इस फ्लैग मार्च के माध्यम से डीएम और एसपी ने हुड़दंगियों को चेताया कि शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों को पुलिस नहीं छोड़ेगी. उनपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि आज का यह फ्लैग मार्च बलिया और साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र मे निकाला गया.

शांति बनाये रखने की अपील: वहीं, यह फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न रास्तों पर निकाला गया. जहां डीएम और एसपी द्वारा लोगों से होली और आगामी लोक सभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई. इस अवसर पर बेगूसराय के जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने बताया कि होली और आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज बलिया मे फ्लैग मार्च निकाला गया है. इस अवसर पर जो भी गड़बड़ करने वाले लोग हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए दबिश बनाई जा रही है.

"अगर आपके आसपास के लोग या पहचान के लोग भी शांति व्यवस्था भंग करते है या करने की कोशिश करते है तो उनके खिलाफ पुलिस प्रशासन को तत्काल सूचना दें. सभी से अपील है कि आप लोग जिला प्रशासन की मदद करें ताकि शांतिपूर्ण माहौल मे लोकसभा चुनाव और सभी पर्व संपर्ण हो सकें." - रौशन कुशवाहा, जिलाधिकारी

अफवाह से बचने की अपील: वहीं, इस संबंध में एसपी मनीष ने बताया कि होली पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुरक्षा के इंतजामात भी कर लिए गए हैं. इसके लिए जहां गस्ती तेज कर दी गयीं है वही जगह जगह फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है. इसके बाद साहेबपुर कमाल सहित पांच क्षेत्र में भी फ्लैग मार्च किया जाएगा. एसपी मनीष ने लोगों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अपील किया कि वह किसी भी तरह के अफवाह से बचे.

इसे भी पढ़े- होली और रमजान में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले जाएंगे जेल, अलर्ट मोड में पुलिस - Police Flag March In Bagaha

बेगूसराय: होली और रमजान पर किसी प्रकार की कोई हुड़दंग ना हो, इसके लिए पुलिस द्वारा लगातार सख्ती बर्ती जा रही है. इसी क्रम में त्यौहार पर बेगूसराय में शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा बलिया साहेबपुर कमाल क्षेत्र मे फ्लैग मार्च निकाला गया.

डीएम ने हुड़दंगियों को चेताया: इस फ्लैग मार्च में जिलाधिकारी, एसपी सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहे. वहीं, इस फ्लैग मार्च के माध्यम से डीएम और एसपी ने हुड़दंगियों को चेताया कि शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों को पुलिस नहीं छोड़ेगी. उनपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि आज का यह फ्लैग मार्च बलिया और साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र मे निकाला गया.

शांति बनाये रखने की अपील: वहीं, यह फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न रास्तों पर निकाला गया. जहां डीएम और एसपी द्वारा लोगों से होली और आगामी लोक सभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई. इस अवसर पर बेगूसराय के जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने बताया कि होली और आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज बलिया मे फ्लैग मार्च निकाला गया है. इस अवसर पर जो भी गड़बड़ करने वाले लोग हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए दबिश बनाई जा रही है.

"अगर आपके आसपास के लोग या पहचान के लोग भी शांति व्यवस्था भंग करते है या करने की कोशिश करते है तो उनके खिलाफ पुलिस प्रशासन को तत्काल सूचना दें. सभी से अपील है कि आप लोग जिला प्रशासन की मदद करें ताकि शांतिपूर्ण माहौल मे लोकसभा चुनाव और सभी पर्व संपर्ण हो सकें." - रौशन कुशवाहा, जिलाधिकारी

अफवाह से बचने की अपील: वहीं, इस संबंध में एसपी मनीष ने बताया कि होली पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुरक्षा के इंतजामात भी कर लिए गए हैं. इसके लिए जहां गस्ती तेज कर दी गयीं है वही जगह जगह फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है. इसके बाद साहेबपुर कमाल सहित पांच क्षेत्र में भी फ्लैग मार्च किया जाएगा. एसपी मनीष ने लोगों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अपील किया कि वह किसी भी तरह के अफवाह से बचे.

इसे भी पढ़े- होली और रमजान में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले जाएंगे जेल, अलर्ट मोड में पुलिस - Police Flag March In Bagaha

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.