गाजीपुर: बीते 11 फरवरी को पूरे प्रदेश में आरओ/एआरओ परीक्षा हुई थी. उसी दिन भंवरकुल थाना क्षेत्र के मछटी के एसएनएम इंटर कॉलेज केंद्र का पेपर लीक होने का वीडियो वायरल हुआ था. अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया था कि पेपर लीक हो गया है. इसे लेकर प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट किया है. अब इस मामले को लेकर डीएम ने सफाई दी है. उनका कहना है कि किसी भी तरह का कोई पर्चा लीक नहीं हुआ है. ये महज मानवीय चूक है.
दरअसल, बीती 11 फरवरी को समीक्षा अधिकारी / एआरओ भर्ती परीक्षा गाजीपुर में हुई थी. उसी दौरान भांवरकोल थाना क्षेत्र के मछटी के एसएनएम इंटर कॉलेज केंद्र का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में युवा आरोप लगा रहे थे कि पेपर आउट हो गया है. इस वीडियो को लेकर प्रियंका गांधी ने भी X पर पोस्ट की थी. अब इस वीडियो को लेकर डीएम आर्यका अखौरी ने सफाई दी है.
डीएम आर्यका अखौरी ने बताया कि ये पेपर लीक नहीं था बल्कि मानवीय भूल थी. हालांकि बावजूद इसके केंद्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट पर लापरवाही के चलते कार्रवाई की जा रही है और भ्रम फैला कर स्थिति को बिगाड़ने की कोशिश और हंगामा करने वाले छात्रों पर भी एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है . इस सेंटर को आगे भविष्य के लिए डिबार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आगामी 17 और 18 फरवरी को जो प्रतियोगी एग्जाम होने हैं वो पारदर्शी और शुचिता पूर्ण ढंग से हों इसके लिए भी सभी सेंटर्स और संबंधितों को बुकलेट्स वितरित कर निर्देशित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः इरशाद अली की कहानी! जिसने CM योगी को गंगा मिट्टी से लिखकर दी हनुमान चालीसा