गिरिडीह: सदर प्रखंड के पुरनानगर पंचायत के भुराई आदिवासी टोला में बिजली नहीं रहने की खबर ईटीवी भारत द्वारा प्रसारित किए जाने के बाद आजसू ने गांव की स्थिति जानने का प्रयास किया है. आजसू जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव ने इस पूरे मामले से गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी को अवगत करवाया है. गुड्डू यादव ने बताया कि ईटीवी भारत की खबर से उन्हें इस मामले की जानकारी मिली. इसके बाद इसकी जानकारी सांसद को दी गई. गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी मामले की जानकारी पाकर इस गांव की समस्या को लेकर गंभीरता दिखाया है.
सांसद ने तुरंत ही बिजली विभाग के पदाधिकारी से बात की है और गांव तक तुरंत ही बिजली पहुंचाने को कहा है. आजसू जिलाध्यक्ष सह गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि आजादी के इतने साल बाद यदि एक आदिवासी टोला बिजलीविहीन है तो यह शर्मसार करने वाली बात है. यह टोला यह बतलाता है कि जिस किसी संवेदक या एजेंसी को गांव तक बिजली का खम्भा या तार पहुंचाने का जिम्मा मिला होगा लेकिन उसने कार्य में कमी की है.
उन्होंने कहा कि आजसू इस मामले की जांच करवाने की भी मांग करती है कि आखिर किसकी लापरवाही का खामियाजा इस टोला के आदिवासियों को भुगतान पड़ा. यहां बता दें कि इस आदिवासी टोला में बिजली नहीं रहने की जानकारी डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के साथ-साथ बिजली विभाग को भी दी गई है. सोमवार को ही डीसी ने ईटीवी को बताया कि हर हाल में इस टोला तक बिजली पहुंचेगी. डीसी के निर्देश पर बिजली विभाग भी रेस है. वहीं अब सांसद सीपी ने भी इस मामले को संज्ञान में लिया है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: देखते ही देखते धू-धूकर जल गए दर्जनों वाहन, सब कुछ जल कर खाक
ये भी पढ़ें: चिराग तले अंधेरा! जगमग गांव-मोहल्लों के बीच आज तक अंधेरे में डूबा है भुराई आदिवासी टोला!