ETV Bharat / state

पौड़ी में नेपाली और बाहरी लोगों के दस्तावेजों की होगी जांच, डीएम ने बनाई कमेटी

पौड़ी जिले में नेपाली और बाहरी लोगों के दस्तावेजों की जांच के लिए डीएम आशीष चौहान ने कमेटी गठित की. एसडीएम नेतृत्व करेंगे.

CHECKING OF OUTSIDERS IN PAURI
पौड़ी में नेपाली और बाहरी लोगों के दस्तावेजों की होगी जांच (PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 1, 2024, 5:23 PM IST

Updated : Dec 1, 2024, 5:30 PM IST

पौड़ीः शहर में बीते दिनों एक नेपाली मूल के वाहन चालक ने दो युवकों को ट्रक से टक्कर मारकर चोटिल कर दिया था. जिसके बाद क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग उठाई थी कि नेपाली मूल के रहने वाले लोग यहां पर गलत तरीके से अपने दस्तावेज बनाकर वाहन चला रहे हैं. जिस पर अंकुश लगना चाहिए. वहीं अब जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए पौड़ी जिले के सभी बाहरी और नेपाली लोगों के आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस की जांच हेतु टीम का गठन किया गया है.

पौड़ी में एक सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी आशीष चौहान ने नेपाली मूल के निवासियों के बन रहे आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस पर जांच बैठा दी है. इसके लिए उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टीम का गठन भी किया गया है. दरअसल, 22 नवंबर को पौड़ी के सिरोली क्षेत्र में एक नेपाली ट्रक चालक ने स्कूटी सवार दो युवकों को टक्कर मारकर घायल कर दिया था. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पौड़ी पहुंचकर आरटीओ से मुलाकात की थी और जिलाधिकारी से भी इसकी शिकायत की थी.

पौड़ी में नेपाली और बाहरी लोगों के दस्तावेजों की होगी जांच (VIDEO-ETV Bharat)

ग्रामीणों का आरोप था कि ट्रक चालक नेपाली मूल का था और इस हादसे के बाद चालक फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने नेपाली मूल के लोगों के आधार कार्ड के जरिए बन रहे ड्राइविंग लाइसेंस पर सवाल उठाए थे. जिस पर अब जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया है. कमेटी इस पूरे मामले की जांच करेगी.

जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि पूर्व में हुई घटना को देखते हुए एडीएम की अध्यक्षा में एक कमेटी बनाकर बाहरी और नेपाली मूल के लोगों के जो दस्तावेज बने हैं, उनकी जांच की जाएगी. यदि दस्तावेज बनाने में गड़बड़ी मिलती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः सड़क हादसे में घायल युवकों की हालत गंभीर, परिजनों ने चालक पर कार्रवाई की मांग

पौड़ीः शहर में बीते दिनों एक नेपाली मूल के वाहन चालक ने दो युवकों को ट्रक से टक्कर मारकर चोटिल कर दिया था. जिसके बाद क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग उठाई थी कि नेपाली मूल के रहने वाले लोग यहां पर गलत तरीके से अपने दस्तावेज बनाकर वाहन चला रहे हैं. जिस पर अंकुश लगना चाहिए. वहीं अब जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए पौड़ी जिले के सभी बाहरी और नेपाली लोगों के आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस की जांच हेतु टीम का गठन किया गया है.

पौड़ी में एक सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी आशीष चौहान ने नेपाली मूल के निवासियों के बन रहे आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस पर जांच बैठा दी है. इसके लिए उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टीम का गठन भी किया गया है. दरअसल, 22 नवंबर को पौड़ी के सिरोली क्षेत्र में एक नेपाली ट्रक चालक ने स्कूटी सवार दो युवकों को टक्कर मारकर घायल कर दिया था. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पौड़ी पहुंचकर आरटीओ से मुलाकात की थी और जिलाधिकारी से भी इसकी शिकायत की थी.

पौड़ी में नेपाली और बाहरी लोगों के दस्तावेजों की होगी जांच (VIDEO-ETV Bharat)

ग्रामीणों का आरोप था कि ट्रक चालक नेपाली मूल का था और इस हादसे के बाद चालक फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने नेपाली मूल के लोगों के आधार कार्ड के जरिए बन रहे ड्राइविंग लाइसेंस पर सवाल उठाए थे. जिस पर अब जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया है. कमेटी इस पूरे मामले की जांच करेगी.

जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि पूर्व में हुई घटना को देखते हुए एडीएम की अध्यक्षा में एक कमेटी बनाकर बाहरी और नेपाली मूल के लोगों के जो दस्तावेज बने हैं, उनकी जांच की जाएगी. यदि दस्तावेज बनाने में गड़बड़ी मिलती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः सड़क हादसे में घायल युवकों की हालत गंभीर, परिजनों ने चालक पर कार्रवाई की मांग

Last Updated : Dec 1, 2024, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.