ETV Bharat / state

रोहिणी में पौधरोपण अभियान में शामिल हुए डीएम और सांसद, हरियाली का दिया संदेश - plantation campaign in Rohini

Ek ped maa ke naaam campaign in rohini : शनिवार को दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 10 स्थित जापानी पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया. ये अभियान पीएम मोदी के एक पेड़ मां के नाम के आह्वान के तहत पूरे देश में चलाया जा रहा है. इस मौके पर डीएम अंकिता आनंद, सांसद योगेंद्र चंदोलिया और आप विधायक जय भगवान उपकार भी मौजूद रहे.

एक पेड़ मां के नाम पर एक अभियान के तहत पौधारोपण
एक पेड़ मां के नाम पर एक अभियान के तहत पौधारोपण (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 27, 2024, 5:28 PM IST

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम के अभियान के तहत पूरे देश में पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली के रोहिणी इलाके में जिला प्रशासन द्वारा पौधारोपण किया गया. इस दौरान डीएम और सांसद ने उत्तर पश्चिम जिला प्रशासन द्वारा रोहिणी सेक्टर 10 स्थित जापानी पार्क में पौधारोपण किया. इस मौके पर कुछ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी पेश की गईं, जिसके माध्यम से पर्यावरण के संरक्षण पर जोर दिया गया. इस अवसर पर डीएम अंकिता आनंद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां की भावनाओं को पौधारोपण से जोड़ कर एक पेड़ मां के नाम लगाने की बात कही थी.

पौधारोपण के साथ पौधों की देखभाल पर दिया गया जोर

डीएम ने कहा कि पीएम मोदी के नारे को सार्थक करने के लिए उत्तर पश्चिम जिला प्रशासन द्वारा यह मुहिम चलाई गई है. जिसमें हम ना केवल पौधारोपण कर रहे हैं बल्कि यह भी सुनिश्चित करेंगे कि इसकी देखभाल की जाए. साथ ही इस मौके पर सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने भी कहा कि एक पेड़ मां के नाम यह नारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया है. इस नारे के तहत देश के हर नागरिक से मां के लिए एक पेड़ लगाने की अपील की गई है.

पीएम मोदी के उसी प्रयास को सार्थक करते हुए जिला प्रशासन द्वारा इसे शुरू किया गया. यह अभियान वास्तव में सराहनीय है. पौधारोपण कार्यक्रम में उत्तर पश्चिम जिला की डीएम अंकिता आनंद, रोहिणी एसडीएम मनीष चंद्र वर्मा, उत्तर पश्चिम दिल्ली से भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया और आप विधायक जय भगवान उपकार भी उपस्थित हुए.

ये भी पढ़ें : 'एक पेड़ मां के नाम' कैंपेन के तहत दिल्ली पुलिस और निगम पार्षद ने किया पौधारोपण

मन की बात कार्यक्रम में पीएम ने अभियान का किया था आह्वान

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने हाल ही में अपने तीसरे कार्यकाल के पहले मन की बात कार्यक्रम के पहले एपिसोड में सभी देशवासियों से मां के नाम पर एक पेड़ लगाने का आह्वान किया था. पीएम मोदी के इसी विजन को देश में एक मुहिम के तौर पर चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : दिल्‍ली में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन, सौरभ भारद्वाज ने लगाया पौधा

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम के अभियान के तहत पूरे देश में पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली के रोहिणी इलाके में जिला प्रशासन द्वारा पौधारोपण किया गया. इस दौरान डीएम और सांसद ने उत्तर पश्चिम जिला प्रशासन द्वारा रोहिणी सेक्टर 10 स्थित जापानी पार्क में पौधारोपण किया. इस मौके पर कुछ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी पेश की गईं, जिसके माध्यम से पर्यावरण के संरक्षण पर जोर दिया गया. इस अवसर पर डीएम अंकिता आनंद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां की भावनाओं को पौधारोपण से जोड़ कर एक पेड़ मां के नाम लगाने की बात कही थी.

पौधारोपण के साथ पौधों की देखभाल पर दिया गया जोर

डीएम ने कहा कि पीएम मोदी के नारे को सार्थक करने के लिए उत्तर पश्चिम जिला प्रशासन द्वारा यह मुहिम चलाई गई है. जिसमें हम ना केवल पौधारोपण कर रहे हैं बल्कि यह भी सुनिश्चित करेंगे कि इसकी देखभाल की जाए. साथ ही इस मौके पर सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने भी कहा कि एक पेड़ मां के नाम यह नारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया है. इस नारे के तहत देश के हर नागरिक से मां के लिए एक पेड़ लगाने की अपील की गई है.

पीएम मोदी के उसी प्रयास को सार्थक करते हुए जिला प्रशासन द्वारा इसे शुरू किया गया. यह अभियान वास्तव में सराहनीय है. पौधारोपण कार्यक्रम में उत्तर पश्चिम जिला की डीएम अंकिता आनंद, रोहिणी एसडीएम मनीष चंद्र वर्मा, उत्तर पश्चिम दिल्ली से भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया और आप विधायक जय भगवान उपकार भी उपस्थित हुए.

ये भी पढ़ें : 'एक पेड़ मां के नाम' कैंपेन के तहत दिल्ली पुलिस और निगम पार्षद ने किया पौधारोपण

मन की बात कार्यक्रम में पीएम ने अभियान का किया था आह्वान

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने हाल ही में अपने तीसरे कार्यकाल के पहले मन की बात कार्यक्रम के पहले एपिसोड में सभी देशवासियों से मां के नाम पर एक पेड़ लगाने का आह्वान किया था. पीएम मोदी के इसी विजन को देश में एक मुहिम के तौर पर चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : दिल्‍ली में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन, सौरभ भारद्वाज ने लगाया पौधा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.