ETV Bharat / state

हाथों में भाई की लाश लेकर एक बहन ने लगाई पुलिस से गुहार, हत्यारे को मिले फांसी की सजा - ranchi bar murder case - RANCHI BAR MURDER CASE

DJ Sandeep sister demanded Ranchi police.अपने भाई का शव लेने पहुंची एक बहन ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. डीजे संदीप की बहन ने रांची पुलिस से गुहार लगाई है कि उसके भाई के हत्यारे को फांसी की सजा दे.

DJ Sandeep sister demanded Ranchi police to give death penalty to the murderer
पुलिस के साथ संदीप के परिजन (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 29, 2024, 9:55 AM IST

Updated : May 29, 2024, 10:02 AM IST

पत्रकारों से बात करती डीजे संदीप की बहन (ईटीवी भारत)

रांची: राजधानी के एक्सट्रीम बार में डीजे संदीप प्रमाणिक की हत्या ने सबको चौंका कर रख दिया. पुलिस ने आरोपी हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं संदीप के परिजनों ने हत्यारे को कड़ी सजा देने की मांग की है.

रांची पुलिस ने डीजे संदीप के शव का पोस्टमार्टम कराया और पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को संदीप की डेड बॉडी उसके परिजनों को सौंप दिया. संदीप का शव लेने पहुंची उसकी बहन त्रिशिता ने न्याय की गुहार लगाई है. उसने कहा कि जिसने उसके भाई की हत्या की है. उसे फांसी की सजा होनी चाहिए क्योंकि उसने एक बहन से राखी बांधने का हक छीन लिया है.

अपने भाई का शव लेने के बाद नम आंखों से बहन त्रिशिता ने कहा कि संदीप पिछले पांच सालों से रांची में रहकर डीजे का काम करता था और इसी कमाई से अपने परिवार का खर्च चलाता था. संदीप की कुछ साल पहले ही शादी हुई थी और उसकी एक छोटी बेटी भी है.

डीजे संदीप प्रमाणिक के परिजन इस घटना के बाद हत्यारे अभिषेक के लिए फांसी की मांग कर रहे हैं. बहन त्रिशिता ने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस से वह यही मांग करती है कि जिस प्रकार से उसके भाई को हत्यारे ने गोली मारी है. उसी प्रकार जिला प्रशासन उसे फांसी की सजा दे तभी पीड़ित परिवार को न्याय मिल पाएगा. संदीप बंगाल का रहने वाला था.

बता दें कि संदीप रांची के चुटिया स्थित एक्सट्रीम बार में काम करता था. रविवार देर रात बार में कुछ लोगों के साथ वहां के कर्मचारियों की मारपीट हो गई थी. जिसके बाद पिटाई से बौखलाए शख्स ने बाद में गन लाकर डीजे संदीप की हत्या कर दी. उसने बार पर फायरिंग भी की. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ेंः

रांची बार में मर्डर: आरोपी अभिषेक के पिता सहित 14 गिरफ्तार, सभी बाउंसर भी गिरफ्तार

रांची बार में मर्डरः अभिषेक कैसे बन गया एनिमल, वीडियो में सच आया सामने

मर्डर का लाइव वीडियो! बार के डीजे के सीने में दाग दी गोली

पत्रकारों से बात करती डीजे संदीप की बहन (ईटीवी भारत)

रांची: राजधानी के एक्सट्रीम बार में डीजे संदीप प्रमाणिक की हत्या ने सबको चौंका कर रख दिया. पुलिस ने आरोपी हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं संदीप के परिजनों ने हत्यारे को कड़ी सजा देने की मांग की है.

रांची पुलिस ने डीजे संदीप के शव का पोस्टमार्टम कराया और पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को संदीप की डेड बॉडी उसके परिजनों को सौंप दिया. संदीप का शव लेने पहुंची उसकी बहन त्रिशिता ने न्याय की गुहार लगाई है. उसने कहा कि जिसने उसके भाई की हत्या की है. उसे फांसी की सजा होनी चाहिए क्योंकि उसने एक बहन से राखी बांधने का हक छीन लिया है.

अपने भाई का शव लेने के बाद नम आंखों से बहन त्रिशिता ने कहा कि संदीप पिछले पांच सालों से रांची में रहकर डीजे का काम करता था और इसी कमाई से अपने परिवार का खर्च चलाता था. संदीप की कुछ साल पहले ही शादी हुई थी और उसकी एक छोटी बेटी भी है.

डीजे संदीप प्रमाणिक के परिजन इस घटना के बाद हत्यारे अभिषेक के लिए फांसी की मांग कर रहे हैं. बहन त्रिशिता ने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस से वह यही मांग करती है कि जिस प्रकार से उसके भाई को हत्यारे ने गोली मारी है. उसी प्रकार जिला प्रशासन उसे फांसी की सजा दे तभी पीड़ित परिवार को न्याय मिल पाएगा. संदीप बंगाल का रहने वाला था.

बता दें कि संदीप रांची के चुटिया स्थित एक्सट्रीम बार में काम करता था. रविवार देर रात बार में कुछ लोगों के साथ वहां के कर्मचारियों की मारपीट हो गई थी. जिसके बाद पिटाई से बौखलाए शख्स ने बाद में गन लाकर डीजे संदीप की हत्या कर दी. उसने बार पर फायरिंग भी की. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ेंः

रांची बार में मर्डर: आरोपी अभिषेक के पिता सहित 14 गिरफ्तार, सभी बाउंसर भी गिरफ्तार

रांची बार में मर्डरः अभिषेक कैसे बन गया एनिमल, वीडियो में सच आया सामने

मर्डर का लाइव वीडियो! बार के डीजे के सीने में दाग दी गोली

Last Updated : May 29, 2024, 10:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.