राजनांदगांव : डीजे संचालकों पर शासन प्रशासन की सख्ती का विरोध होने लगा है. सख्त कार्रवाई के विरोध में डीजे साउंड सिस्टम और धूमाल कल्याण संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है.साथ ही लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही है. गुरुवार को राजनांदगांव कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने डीजे संचालकों ने प्रदर्शन किया.इसके बाद कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
क्यों हैं डीजे संचालक नाराज ?: आपको बता दें कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद डीजे और धूमाल बैंड संचालकों पर कार्रवाई की जा रही है. जिसके विरोध में गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी डीजे संचालक संघ ने दी है.साथ ही साथ लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने की भी बात डीजे संचालक कर रहे हैं. डीजे संचालकों की मांग है कि केंद्र और राज्य सरकार विधेयक लाकर 65 वर्ष पुराने 60 डीबी वाले कानून में आज के समय के हिसाब से संशोधन करे.साथ ही साउंड लिमिटर का प्रयोग करने वाले निर्णय को वापस लिया जाए.
शासन की कार्रवाई से नाराज : शासन प्रशासन की सख्ती के बाद अब डीजे संचालक लामबंद हुए हैं. शासन की सख्त कार्रवाई के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की बात डीजे संचालकों ने की है.जिसके लिए कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.डीजे संचालकों के मुताबिक यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वो हड़ताल और चुनाव बहिष्कार के लिए विवश होंगे.