जोधपुर: प्रदेश की उपमुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री दीया कुमारी अपने तीन दिवसीय जोधपुर प्रवास के दूसरे दिन बुधवार को सुबह बारिश के बीज शहर के गिरिदीकोट पहुंचीं. उन्होंने पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ नाइट टूरिज्म की संभावनाएं तलाशी. घंटाघर पर लोगों से मुलाकात की और स्वदेश दर्शन योजना के तहत पर्यटन की संभावनाओं को तलाशने की बात कही. उन्होंने शहर की खराब जल निकास व्यवस्था के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जिम्मेदार बताते हुए उन पर जुबानी हमला बोला.
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर हमला करते हुए कहा कि यहां के एमएलए पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत हैं. इसके बावजूद विकास नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि जोधपुर राजस्थान का दूसरा बड़ा शहर है, लेकिन ड्रेनेज की यह स्थिति है कि थोड़ी सी बारिश में शहर पानी-पानी हो जाता है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जहां से आते हैं, वहां उन्होंने किस तरह का विकास किया है, यह यहां आने के बाद देखने को मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अब प्रदेश की स्थिति में सुधार के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर विभाजन की विभीषिका पर आयोजित प्रदर्शनी में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि आजादी से पहले जिस तरह की परिस्थितियां बनीं, वो अब वापस नहीं आनी चाहिए. भारत को विभाजन का सामना करना पड़ा, लाखों लोगों को यहां से पलायन करना पड़ा. नई पीढ़ी को भी इस इतिहास के बारे में जानकारी होनी चाहिए, ताकि आगे ऐसी परिस्थितियां देश को नहीं देखनी पड़े. इसीलिए हर घर तिरंगा अभियान एवं विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.