ETV Bharat / state

देवताओं की दिव्य शक्ति वाला फूल कमल, राजा से रंक और रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत - DIWALI PUJA 2024

दिवाली पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा चाहिए तो लक्ष्मीजी को यह फूल जरूर अर्पित करें. इस फूल को दिव्य फूल माना गया है.

LOTUS FLOWER IMPORTANCE
दिवाली पूजा में कमल के फूल का महत्व (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 26, 2024, 8:29 PM IST

Updated : Oct 27, 2024, 6:28 AM IST

Lotus Flower Importance: दिवाली के त्योहार में कमल के फूल की डिमांड काफी बढ़ जाती है, क्योंकि लक्ष्मी माता को कमल का फूल पसंद है. कमल का फूल क्यों विशेष है, कमल के फूल से कौन-कौन से उपाय किए जा सकते हैं. आखिर कमल के फूल को क्यों दिव्य माना जाता है और इस फूल को मां लक्ष्मी को अर्पित करने से वे क्यों प्रसन्न होती हैं.

'दिव्य फूल है कमल का फूल'

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि "कमल के फूल को दिव्य फूल माना जाता है. शास्त्रों में ऐसा वर्णित है कि इस दिव्य पुष्प का निर्माण सभी देवी देवताओं ने एक साथ मिलकर अपने आशीर्वाद से इस फूल का निर्माण किया था. ये फूल माता लक्ष्मी का आसान है. कमल का फूल माता लक्ष्मी को बहुत प्रिय भी है. कमल के फूल से कई ऐसे उपाय किए जाते हैं, जिससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं, और उस घर को धन-धान्य से भर देती हैं."

'कमल का फूल करेगा कमाल'

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि "कमल का फूल बहुत ही दिव्य पुष्प माना गया है. लक्ष्मी जी कमल के आसन पर बैठकर ही अपने भक्तों के ऊपर दया करती हैं. धन की वर्षा करती हैं. दीपावली में माता लक्ष्मी की पूजा के समय कमल के पुष्प का बहुत महत्व होता है और इसे अलग-अलग तरीके से माता लक्ष्मी को अर्पित किया जा सकता है. जिससे मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं और उस घर में धन की वर्षा करती हैं. उस घर में माता लक्ष्मी का वास होता है."

दिवाली में कमल के फूल का महत्व

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि "दीपावली के दिन कमल के 5 या 11 पुष्प माता लक्ष्मी और कुबेर भगवान को अर्पित करें और उनके सामने रखें तो घर में धन की वृद्धि होती है. कमल के फूल की माला बनाकर लक्ष्मी जी को पहनाएं तो लक्ष्मी जी बहुत ही प्रसन्न होती हैं. कमल के फूल की अलग-अलग पंखुड़ी करके चारों तरफ बिखेर देने से उस घर में चारों तरफ से पैसों का आगमन होता है. कमल का फूल लाकर गणेश जी के पास कुबेर के पास और लक्ष्मी जी के पास रखने से लक्ष्मी जी धन देती हैं. कुबेर भगवान धन को संचित करते हैं और बचत करते हैं."

कमल गट्टे की माला पहनाएं

कमल के दाने जिसको कमल गट्टा बोलते हैं, जो कमल के फूल से बनता है उस कमल गट्टे की माला बनाकर के लक्ष्मी जी को पहनाने से लक्ष्मी माता प्रसन्न होती हैं और लक्ष्मीजी के पास अग्नि प्रज्वलित करके अगर कमल गट्टा को घी में डुबोकर हवन किया जाए तो लक्ष्मी जी बहुत प्रसन्न होती हैं. कमल के फूल की सभी पंखुड़ियां बंद रहती हैं उस बंद फूल के पंखुड़ियां को थोड़ा फैला करके लक्ष्मी जी के पास रखें तो सभी रूके हुए काम पूरे होते हैं.

कमल के फूल को तोड़ने का नियम

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि "कमल के फूल को तोड़ने का भी नियम और मुहूर्त है. ठीक उसी मुहूर्त में उस नियम को अपनाते हुए कमल का फूल तोड़ना चाहिए, जिससे इसके शुभ फल मिलते हैं. इसे प्रातः कालीन ब्रह्म मुहूर्त से लेकर सुबह 8 बजे के बीच में तोड़ने का नियम है. पहले जाकर फूल के पास ताली बजायें और फिर फूल को तोड़कर एक टोकनी में रखें जिससे वो मुरझाने ना पावे."

ये भी पढ़ें:

कमाल है अपराजिता का नीला रंग, स्वर्ग के इस फूल में गजब की है खासियत

भाग्यशाली के यहां खिलता है दूधिया सफेद ब्रह्म कमल फूल, देखने से बदलती है किस्मत

कमल के फूल को लेकर बरतें ये सावधानी

ज्योतिष आचार्य बताते हैं कि "कमल के फूल को लेकर सावधानी भी बरतनी चाहिए. दीपावली को कमल का फूल चढ़ाएं और द्वितीया के दिन उसे उतार करके एक पोटली बनाकर घर में रखें तो धन संचित होता है. ऐसा न करने से धन आता है और चला जाता है. कमल का फूल जैसे ही सूख जाए तो उसको बाहर न फेंके बल्कि बहते हुए पानी में प्रवाहित करें. सूखे स्थान में फेंकने से लक्ष्मी जी नाराज होती हैं धन का आगमन बंद हो जाता है. कमल का फूल जब भी लाएं तो उसको एक टोकनी में रखें और चढ़ाते समय 1, 3, 5, 7, 9, 11 ऐसी संख्या में चढ़ाएं."

Lotus Flower Importance: दिवाली के त्योहार में कमल के फूल की डिमांड काफी बढ़ जाती है, क्योंकि लक्ष्मी माता को कमल का फूल पसंद है. कमल का फूल क्यों विशेष है, कमल के फूल से कौन-कौन से उपाय किए जा सकते हैं. आखिर कमल के फूल को क्यों दिव्य माना जाता है और इस फूल को मां लक्ष्मी को अर्पित करने से वे क्यों प्रसन्न होती हैं.

'दिव्य फूल है कमल का फूल'

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि "कमल के फूल को दिव्य फूल माना जाता है. शास्त्रों में ऐसा वर्णित है कि इस दिव्य पुष्प का निर्माण सभी देवी देवताओं ने एक साथ मिलकर अपने आशीर्वाद से इस फूल का निर्माण किया था. ये फूल माता लक्ष्मी का आसान है. कमल का फूल माता लक्ष्मी को बहुत प्रिय भी है. कमल के फूल से कई ऐसे उपाय किए जाते हैं, जिससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं, और उस घर को धन-धान्य से भर देती हैं."

'कमल का फूल करेगा कमाल'

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि "कमल का फूल बहुत ही दिव्य पुष्प माना गया है. लक्ष्मी जी कमल के आसन पर बैठकर ही अपने भक्तों के ऊपर दया करती हैं. धन की वर्षा करती हैं. दीपावली में माता लक्ष्मी की पूजा के समय कमल के पुष्प का बहुत महत्व होता है और इसे अलग-अलग तरीके से माता लक्ष्मी को अर्पित किया जा सकता है. जिससे मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं और उस घर में धन की वर्षा करती हैं. उस घर में माता लक्ष्मी का वास होता है."

दिवाली में कमल के फूल का महत्व

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि "दीपावली के दिन कमल के 5 या 11 पुष्प माता लक्ष्मी और कुबेर भगवान को अर्पित करें और उनके सामने रखें तो घर में धन की वृद्धि होती है. कमल के फूल की माला बनाकर लक्ष्मी जी को पहनाएं तो लक्ष्मी जी बहुत ही प्रसन्न होती हैं. कमल के फूल की अलग-अलग पंखुड़ी करके चारों तरफ बिखेर देने से उस घर में चारों तरफ से पैसों का आगमन होता है. कमल का फूल लाकर गणेश जी के पास कुबेर के पास और लक्ष्मी जी के पास रखने से लक्ष्मी जी धन देती हैं. कुबेर भगवान धन को संचित करते हैं और बचत करते हैं."

कमल गट्टे की माला पहनाएं

कमल के दाने जिसको कमल गट्टा बोलते हैं, जो कमल के फूल से बनता है उस कमल गट्टे की माला बनाकर के लक्ष्मी जी को पहनाने से लक्ष्मी माता प्रसन्न होती हैं और लक्ष्मीजी के पास अग्नि प्रज्वलित करके अगर कमल गट्टा को घी में डुबोकर हवन किया जाए तो लक्ष्मी जी बहुत प्रसन्न होती हैं. कमल के फूल की सभी पंखुड़ियां बंद रहती हैं उस बंद फूल के पंखुड़ियां को थोड़ा फैला करके लक्ष्मी जी के पास रखें तो सभी रूके हुए काम पूरे होते हैं.

कमल के फूल को तोड़ने का नियम

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि "कमल के फूल को तोड़ने का भी नियम और मुहूर्त है. ठीक उसी मुहूर्त में उस नियम को अपनाते हुए कमल का फूल तोड़ना चाहिए, जिससे इसके शुभ फल मिलते हैं. इसे प्रातः कालीन ब्रह्म मुहूर्त से लेकर सुबह 8 बजे के बीच में तोड़ने का नियम है. पहले जाकर फूल के पास ताली बजायें और फिर फूल को तोड़कर एक टोकनी में रखें जिससे वो मुरझाने ना पावे."

ये भी पढ़ें:

कमाल है अपराजिता का नीला रंग, स्वर्ग के इस फूल में गजब की है खासियत

भाग्यशाली के यहां खिलता है दूधिया सफेद ब्रह्म कमल फूल, देखने से बदलती है किस्मत

कमल के फूल को लेकर बरतें ये सावधानी

ज्योतिष आचार्य बताते हैं कि "कमल के फूल को लेकर सावधानी भी बरतनी चाहिए. दीपावली को कमल का फूल चढ़ाएं और द्वितीया के दिन उसे उतार करके एक पोटली बनाकर घर में रखें तो धन संचित होता है. ऐसा न करने से धन आता है और चला जाता है. कमल का फूल जैसे ही सूख जाए तो उसको बाहर न फेंके बल्कि बहते हुए पानी में प्रवाहित करें. सूखे स्थान में फेंकने से लक्ष्मी जी नाराज होती हैं धन का आगमन बंद हो जाता है. कमल का फूल जब भी लाएं तो उसको एक टोकनी में रखें और चढ़ाते समय 1, 3, 5, 7, 9, 11 ऐसी संख्या में चढ़ाएं."

Last Updated : Oct 27, 2024, 6:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.