ETV Bharat / state

केजीएमयू के 7 हजार आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को दीपावली का तोहफा, जानें कितना बोनस मिलेगा - DIWALI FESTIVAL 2024

Diwali festival 2024 : केजीएमयू में करीब 7000 आउटसोर्सिंग कर्मचारी तैनात हैं.

केजीएमयू
केजीएमयू (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 25, 2024, 10:48 PM IST

लखनऊ : केजीएमयू के आउटसोर्सिंग कर्मचारी को दीपावली से पहले बोनस का तोहफा मिलेगा. शुक्रवार को कर्मचारियों के प्रयास के बाद कुलसचिव ने बोनस भुगतान का आदेश जारी कर दिया है. जिसके बाद हजारों कर्मचारियों में खुशी की लहर है.



संयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रितेश मल्ल ने बताया कि केजीएमयू में करीब 7000 आउटसोर्सिंग कर्मचारी तैनात हैं. सरकार ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को बोनस भुगतान के निर्देश दिए हैं. लंबी जद्दोजहद के बाद कुलसचिव ने बोनस देने का आदेश जारी कर दिया है. इससे कर्मचारियों में खुशी की लहर है. संघ के सदस्य उदय प्रताप, मनोज, सुभाष व उमेश ने बताया कि बोनस को लेकर कई बार चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासन से मिलकर मांग की थी. अपर श्रमायुक्त से शिकायत भी की थी, उसके बाद बोनस भुगतान का आदेश कुल सचिव कार्यालय से जारी हुआ. महामंत्री सच्चिता नन्द मिश्र ने बताया कि एक वर्ष से अधिक सेवा देने वाले कर्मचारी बोनस के पात्र होंगे. प्रत्येक कर्मचारी को एक वर्ष का 6908 रुपये बोनस भुगतान होना है.


स्तन कैंसर पर जागरुकता कार्यक्रम आज : केजीएमयू के सर्जिकल आंकोलॉजी विभाग में शनिवार को स्तन कैंसर जागरुकता माह के तहत कार्यक्रम होगा. विभागाध्यक्ष डॉ. विजय कुमार और डॉ. नसीम अख्तर ने बताया कि शताब्दी भवन फेज-2 के तीसरे तल पर सुबह 10 बजे से जागरुकता कार्यक्रम शुरू होगा. इसमें महिलाओं को नियमित स्वास्थ्य जांच और शुरुआती लक्षणों के बारे में बताया जाएगा. डॉ. नसीम ने बताया कि कार्यक्रम में कोई भी महिला हिस्सा ले सकती है. इसके लिए किसी भी प्रकार के पंजीकरण की जरूरत नहीं है. कार्यक्रम में स्तन कैंसर को हरा चुकी महिलाएं भी शिरकत करेंगी. साथ ही अपने इलाज के अनुभव को साझा करेंगी, ताकि और महिलाएं इलाज के लिए प्रेरित हों. इलाज बीच में छोड़कर न भागें.

लखनऊ : केजीएमयू के आउटसोर्सिंग कर्मचारी को दीपावली से पहले बोनस का तोहफा मिलेगा. शुक्रवार को कर्मचारियों के प्रयास के बाद कुलसचिव ने बोनस भुगतान का आदेश जारी कर दिया है. जिसके बाद हजारों कर्मचारियों में खुशी की लहर है.



संयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रितेश मल्ल ने बताया कि केजीएमयू में करीब 7000 आउटसोर्सिंग कर्मचारी तैनात हैं. सरकार ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को बोनस भुगतान के निर्देश दिए हैं. लंबी जद्दोजहद के बाद कुलसचिव ने बोनस देने का आदेश जारी कर दिया है. इससे कर्मचारियों में खुशी की लहर है. संघ के सदस्य उदय प्रताप, मनोज, सुभाष व उमेश ने बताया कि बोनस को लेकर कई बार चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासन से मिलकर मांग की थी. अपर श्रमायुक्त से शिकायत भी की थी, उसके बाद बोनस भुगतान का आदेश कुल सचिव कार्यालय से जारी हुआ. महामंत्री सच्चिता नन्द मिश्र ने बताया कि एक वर्ष से अधिक सेवा देने वाले कर्मचारी बोनस के पात्र होंगे. प्रत्येक कर्मचारी को एक वर्ष का 6908 रुपये बोनस भुगतान होना है.


स्तन कैंसर पर जागरुकता कार्यक्रम आज : केजीएमयू के सर्जिकल आंकोलॉजी विभाग में शनिवार को स्तन कैंसर जागरुकता माह के तहत कार्यक्रम होगा. विभागाध्यक्ष डॉ. विजय कुमार और डॉ. नसीम अख्तर ने बताया कि शताब्दी भवन फेज-2 के तीसरे तल पर सुबह 10 बजे से जागरुकता कार्यक्रम शुरू होगा. इसमें महिलाओं को नियमित स्वास्थ्य जांच और शुरुआती लक्षणों के बारे में बताया जाएगा. डॉ. नसीम ने बताया कि कार्यक्रम में कोई भी महिला हिस्सा ले सकती है. इसके लिए किसी भी प्रकार के पंजीकरण की जरूरत नहीं है. कार्यक्रम में स्तन कैंसर को हरा चुकी महिलाएं भी शिरकत करेंगी. साथ ही अपने इलाज के अनुभव को साझा करेंगी, ताकि और महिलाएं इलाज के लिए प्रेरित हों. इलाज बीच में छोड़कर न भागें.

यह भी पढ़ें : यूपी के कई मेडिकल इंस्टीट्यूट को मिलेंगे सुपर स्पेशलिस्ट, केजीएमयू के एक्सपर्ट होंगे तैनात

यह भी पढ़ें : कोलकाता रेप-मर्डर केस, केजीएमयू के रेजिडेंट डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.