ETV Bharat / state

HKRN कर्मचारियों को दिवाली का बंपर बोनस, कृषि मार्केटिंग बोर्ड ने डीडीओ को दिए निर्देश - DIWALI BONUS TO HKRN EMPLOYEES

Diwali Bonus To HKRN Employees: हरियाणा सरकार ने HKRN के सभी कर्मचारियों को दीपावली पर 1100 रुपये का टोकन (बोनस) देने का फैसला किया है.

Diwali Bonus To HKRN Employees
Diwali Bonus To HKRN Employees (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 31, 2024, 6:33 AM IST

पंचकूला: हरियाणा सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड यानी एचकेआरएन के सभी कर्मचारियों को दीपावली के पर्व पर 1100 रुपये का टोकन (बोनस) देने का फैसला किया है. इसके लिए सभी जिला मार्केटिंग इन्फोर्समेंट अधिकारी और सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर को लिखा गया है.

सर्कुलर किया गया जारी: हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड ने एक सर्कुलर जारी कर कहा कि सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारी (डीडीओ) (एचकेआरएन) कर्मचारियों को दीपावली पर 1100 रुपये उपहार के रूप में देने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि ये गिफ्ट अस्थायी कर्मचारियों को नहीं दिया जाएगा.

सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़ाया: हरियाणा सरकार ने इससे पहले 23 अक्टूबर को दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया. सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) 50% से बढ़ाकर 53% कर इसमें 3% की बढ़ोतरी की. इस पर वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी के जारी आदेश में कहा गया कि सरकारी कर्मचारियों के साथ पेंशनभोगियों को भी राहत मिलेगी. ये आदेश 1 जुलाई 2024 से प्रभावी होने के आदेश दिए गए थे और इसका भुगतान अक्टूबर के वेतन और पेंशन के साथ किए जाने की बात कही गई.

31 अक्टूबर को राजपत्रित अवकाश: 31 अक्टूबर को दिवाली का अवकाश हरियाणा सरकार ने 1 नवंबर (शुक्रवार) के बजाय 31 अक्टूबर (गुरुवार) को घोषित किया है. हरियाणा सरकार द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किए गए थे. इसके अनुसार प्रदेश सरकार के सभी विभागों, बोर्ड, निगम, शैक्षणिक और अन्य संस्थाओं में 31 अक्टूबर को दीपावली पर्व पर राजपत्रित अवकाश रहेगा. नतीजतन स्कूलों में छोटी दिवाली की छुट्टी 30 अक्टूबर (बुधवार) को रही.

ये भी पढ़ें- HKRN के जरिए नौकरी लगे कर्मचारियों को बड़ी राहत, रेगुलर कर्मचारियों की ज्वॉइनिंग के बाद भी नहीं होंगे सेवामुक्त, सरकार का फैसला

पंचकूला: हरियाणा सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड यानी एचकेआरएन के सभी कर्मचारियों को दीपावली के पर्व पर 1100 रुपये का टोकन (बोनस) देने का फैसला किया है. इसके लिए सभी जिला मार्केटिंग इन्फोर्समेंट अधिकारी और सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर को लिखा गया है.

सर्कुलर किया गया जारी: हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड ने एक सर्कुलर जारी कर कहा कि सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारी (डीडीओ) (एचकेआरएन) कर्मचारियों को दीपावली पर 1100 रुपये उपहार के रूप में देने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि ये गिफ्ट अस्थायी कर्मचारियों को नहीं दिया जाएगा.

सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़ाया: हरियाणा सरकार ने इससे पहले 23 अक्टूबर को दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया. सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) 50% से बढ़ाकर 53% कर इसमें 3% की बढ़ोतरी की. इस पर वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी के जारी आदेश में कहा गया कि सरकारी कर्मचारियों के साथ पेंशनभोगियों को भी राहत मिलेगी. ये आदेश 1 जुलाई 2024 से प्रभावी होने के आदेश दिए गए थे और इसका भुगतान अक्टूबर के वेतन और पेंशन के साथ किए जाने की बात कही गई.

31 अक्टूबर को राजपत्रित अवकाश: 31 अक्टूबर को दिवाली का अवकाश हरियाणा सरकार ने 1 नवंबर (शुक्रवार) के बजाय 31 अक्टूबर (गुरुवार) को घोषित किया है. हरियाणा सरकार द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किए गए थे. इसके अनुसार प्रदेश सरकार के सभी विभागों, बोर्ड, निगम, शैक्षणिक और अन्य संस्थाओं में 31 अक्टूबर को दीपावली पर्व पर राजपत्रित अवकाश रहेगा. नतीजतन स्कूलों में छोटी दिवाली की छुट्टी 30 अक्टूबर (बुधवार) को रही.

ये भी पढ़ें- HKRN के जरिए नौकरी लगे कर्मचारियों को बड़ी राहत, रेगुलर कर्मचारियों की ज्वॉइनिंग के बाद भी नहीं होंगे सेवामुक्त, सरकार का फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.