पटना: त्योहारों पर मिलावटी मिठाइयों के कई मामले अक्सर सामने आते हैं. कुछ ही दिनों में दिवाली आने वाली है, ऐसे में अचानक रोहतास में मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की गई. इसे देखते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया. 10 दुकानों की चेकिंग की गई. ये चेकिंग डेहरी के एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह ने की. इन दुकानों से सैंपल लिए गए हैं. इन सैंपलों को जांच के लिए भेजा गया है.
रोहतास में मिठाई दुकान पर छापेमारी: दअरसल, नागरिकों के सेहत की सुरक्षा को लेकर अनुमंडल प्रशासन ने सोमवार को कड़े कदम उठाए हैं. एसडीएम ने बताया कि छापेमारी दल के द्वारा डेहरी शहर के कामधेनु स्वीट्स, पांडेय स्वीट्स सहित 10 से ज्यादा मिठाई दुकानों पर छापेमारी की गई. लिए गए नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है. उन्होंने कहा कि पर्व को लेकर प्रशासन सजग है व सभी के सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण पर्व मनाने को लेकर तैयार है.
"खाद्य पदार्थों की शुद्धता की जांच सिर्फ मिठाईयों की हुई है और आगे दूसरे खाद्य पदार्थों की भी जांच की जाएगी. किसी के स्वास्थ्य और जीवन से खिलवाड़ को बर्दास्त नहीं किया जाएगा. जांच में दोषी पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी."-सूर्यपताप सिंह, SDM, डेहरी रोहतास
10 दुकानों के सैंपल जांच के लिए भेजा: सूर्यपताप सिंह ने कहा कि 10 दुकानों के खाद्य पदार्थों की शुद्धता की जांच सिर्फ मिठाईयों की हुई है और आगे दूसरे खाद्य पदार्थों की भी जांच की जाएगी. उन्होंने साफ कहा कि चाहे जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी. छापेमारी में अनुमंडल पदाधिकारी के साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कोटा किरण कुमार, अनुमंडल कार्यपालक दंडाधिकारी सह उप निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सिंह, प्रखंड आपूर्ति अधिकारी खुशबू कुमारी जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी व अन्य शामिल थे.
ये भी पढ़ें
दिवाली में घर की चौखट पर डायन दीया जलाने की परंपरा, कारण जान आप भी ले आइयेगा
सुबह सबसे पहले खाएं ये 'मिठाई', धनतेरस के दिन मिलेगा महाधनी और सुखी होने का आशीर्वाद