बिलासपुर : जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में स्थित तिफरा आश्रयदत्त कर्मशाला में दिव्यांग छात्रा ने आत्महत्या कर लिया है. दिव्यांग छात्रा यहां कम्प्यूटर की पढ़ाई करती थी. फिलहाल, दिव्यांग छात्रा ने यह कदम क्यों उठाया, इसका पता नहीं चल सका है. पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है.
दिव्यांग छात्रा ने की आत्महत्या : कोरबा जिले के दीपका क्षेत्र की निवासी दिव्यांग छात्रा तिफरा स्थित आश्रयदत्त कर्मशाला में रहकर कंप्यूटर की पढ़ाई कर रही थी. छात्रा आज शुक्रवार सुबह सोकर उठी और मोबाइल पर परिजनों से बात की. रोज की तरह चाय नाश्ता किया. इसी बीच फोन पर वीडियो कॉल आने पर बात करते हुए वह छत पर गई. कुछ देर बाद तेज आवाज आने पर लोग दौड़कर वहां पहुंचे तो छात्रा जमीन पर गिरी हुई मिली.
इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम : घायल दिव्यांग छात्रा को केयरटेकर व कर्मचारियों ने तत्काल संस्थान के बस से सिम्स अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टर ने दिव्यांग छात्रा की स्थिति नाजुक होने पर तुरंत आईसीयू में भर्ती कर इलाज शुरू किया, लेकिन शाम तक उसके सेहत में किसी प्रकार सुधार नहीं हुआ. इस बीच दिव्यांग छात्रा ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद से परिजनो का रो रो कर बुराहाल है.
घटना की वजहों का अभी पता नहीं चल पाया है. छात्र किससे बात कर रही थी और किस वजह से आत्महत्या किया, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. फिलहाल, मोबाइल और अन्य माध्यमों की जांच पड़ताल की जा रही है. साथ ही साईन लैंग्वेज एक्सपर्ट की मदद से जानकारी जुटा रहे हैं : रजनीश सिंह, प्रभारी, सिरगिट्टी थाना
पुलिस घटना की जांच में जुटी : घटना की जानकारी केयरटेकर और अधीक्षिका ने सिरगिट्टी पुलिस को दी है. पुलिस संबंधित धाराओं के तहत केस दईज कर जांच पड़ताल कर रही है. दिव्यांग छात्रा के मोबाइल खंगाली जा रही है. साथ ही साथी छात्राओं, केयरटेकर और अधीक्षिका से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.