लखनऊ: राजधानी के बलरामपुर अस्पताल में नौकरी दिलाने का झांसा देकर तलाकशुदा महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं महिला से 5 लाख रुपये लेकर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमा दिया. रुपए मांगने पर आरोपी ने महिला की पिटाई कर दी. पीड़िता ने कोर्ट के आदेश पर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
लखनऊ की रहने वाली महिला ने बताया कि 2015 में उसका पति से तलाक हो चुका है. वह अपने माता-पिता के साथ रहती है. वहां रहकर वह नौकरी की तलाश कर रही थी. इस बीच उसकी मुलाकात अलीगंज के बड़ा चांदगंज निवासी आकाश अवस्थी से हुई थी. पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने खुद को डॉक्टर बताया था.
आरोपी ने महिला को बलरामपुर अस्पताल में संविदा पर नौकरी दिलवाने की बात कही थी. कुछ औपचारिकताएं पूरी करने का झांसा देकर आरोपी ने महिला को ठाकुरगंज स्थित अपने दूसरे घर पर बुलाया, वहां आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म किया. विरोध पर जल्द शादी करने का वादा किया. वह महिला का लगातार यौन शोषण करता रहा.
पीड़िता का आरोप है कि आकाश ने नौकरी लगवाने के बदले पांच लाख की पेशकश की. इसके बाद महिला ने अपने जेवर बेच कर आकाश को पांच लाख रुपये दे दिए. इसके बाद आकाश ने महिला को फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया. आरोप है कि रुपये मांगने पर आकाश ने महिला की पिटाई कर दी. वहीं, जब पीड़िता को पता चला कि आरोपी विवाहित है तो पीड़िता ने थाने में शिकायत की. सुनवाई न होने पर उसने कोर्ट की शरण ली. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया.
इस बारे में ठाकुरगंज इंस्पेक्टर श्री कांत राय ने बताया कि अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर तलाकशुदा महिला से युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला आया है. मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में पहचान छिपाकर युवती से की दोस्ती; शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप, घर पहुंची तो खुला राज
यह भी पढ़ें: मेटा अलर्ट पर पुलिस ने 15 मिनट में बचाई युवती की जान; इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर आत्महत्या करने जा रही थी