ETV Bharat / state

बलरामपुर दौरे पर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के संभागीय संयुक्त संचालक, गायब कर्मचारियों को दी नसीहत - Balrampur Health Department

बलरामपुर में स्वास्थ्य सेवाओं को और दुरुस्त किए जाने का काम जारी है. जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के संभागीय संयुक्त संचालक पहुंचे. जिला अस्पताल का दौरा करने के बाद ड्यूटी से गायब रहने वाले कर्मचारियों को सख्त चेतावनी जारी की.

Balrampur Health Department
जिला अस्पताल किया निरीक्षण (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 6, 2024, 7:04 PM IST

बलरामपुर रामानुजगंज: स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की कोशिश जिले में लगातार जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के संभागीय संयुक्त संचालक बलरामपुर जिले के दौरे पर पहुंचे. राजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. ड्यूटी रजिस्टर को चेक करने के बाद जो लोग ड्यूटी से नदारत मिले उनके लिए सख्त चेतावनी भी जारी की. स्वास्थ्य विभाग के संभागीय संयुक्त संचालक ने कहा कि ''इनको नोटिस जारी कर गायब रहने का जवाब पूछा जाए''.

ड्यूटी से गायब रहने वाले कर्मचारियों पर बरसे: संयुक्त संचालक ने जिला अस्पताल का भी दौरा किया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल के ओ.पी.डी. और वेटिंग रुम में सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों और योजनाओं की जानकारी मरीजों को मिले इसके लिए पोस्टर लगाने के निर्देश दिए. अस्पताल परिसर का निरीक्षण करते हुए जिला चिकित्सालय के एस.एन.सी.यू., एन.आर.सी. ब्लड बैंक, मातृ शिशु अस्पताल और आई.पी.डी. विभाग को भी देखा. संयुक्त संचालक ने कहा कि ''जिला अस्पताल में तैनात सभी कर्मचारी और डॉक्टर समय पर अस्पताल आएं जिससे मरीजों को समय पर इलाज मिल सके.''

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुविधाओं की ली जानकारी: संयुक्त संचालक अनिल कुमार शुक्ला ने सरकार के तरफ से चलाए जा रहे सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा की. अनिल कुमार शुक्ला ने कहा कि ''सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का फायदा ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल सके इसकी व्यवस्था की जानी चाहिए. साथ ही प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के लोगों को स्वास्थ्य विभाग की समस्त योजनाओं के प्रति जागरूक किया जाना चाहिए.

बलरामपुर में बस का इंतजार कर रहे बच्चे को बाइक सवार ने कुचला, ड्राइविंग करते हुए फोन पर कर रहा था बात - Accident in Balrampur
छत्तीसगढ़ में मौसमी बीमारियों का कहर, डेंगू, डायरिया और स्वाइन फ्लू के मामले बढ़े - Seasonal diseases in Chhattisgarh
आंगनबाड़ी वर्कर्स का छलका दर्द, ''काम ज्यादा और वेतन आधा'' - Anganwadi workers demands

बलरामपुर रामानुजगंज: स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की कोशिश जिले में लगातार जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के संभागीय संयुक्त संचालक बलरामपुर जिले के दौरे पर पहुंचे. राजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. ड्यूटी रजिस्टर को चेक करने के बाद जो लोग ड्यूटी से नदारत मिले उनके लिए सख्त चेतावनी भी जारी की. स्वास्थ्य विभाग के संभागीय संयुक्त संचालक ने कहा कि ''इनको नोटिस जारी कर गायब रहने का जवाब पूछा जाए''.

ड्यूटी से गायब रहने वाले कर्मचारियों पर बरसे: संयुक्त संचालक ने जिला अस्पताल का भी दौरा किया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल के ओ.पी.डी. और वेटिंग रुम में सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों और योजनाओं की जानकारी मरीजों को मिले इसके लिए पोस्टर लगाने के निर्देश दिए. अस्पताल परिसर का निरीक्षण करते हुए जिला चिकित्सालय के एस.एन.सी.यू., एन.आर.सी. ब्लड बैंक, मातृ शिशु अस्पताल और आई.पी.डी. विभाग को भी देखा. संयुक्त संचालक ने कहा कि ''जिला अस्पताल में तैनात सभी कर्मचारी और डॉक्टर समय पर अस्पताल आएं जिससे मरीजों को समय पर इलाज मिल सके.''

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुविधाओं की ली जानकारी: संयुक्त संचालक अनिल कुमार शुक्ला ने सरकार के तरफ से चलाए जा रहे सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा की. अनिल कुमार शुक्ला ने कहा कि ''सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का फायदा ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल सके इसकी व्यवस्था की जानी चाहिए. साथ ही प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के लोगों को स्वास्थ्य विभाग की समस्त योजनाओं के प्रति जागरूक किया जाना चाहिए.

बलरामपुर में बस का इंतजार कर रहे बच्चे को बाइक सवार ने कुचला, ड्राइविंग करते हुए फोन पर कर रहा था बात - Accident in Balrampur
छत्तीसगढ़ में मौसमी बीमारियों का कहर, डेंगू, डायरिया और स्वाइन फ्लू के मामले बढ़े - Seasonal diseases in Chhattisgarh
आंगनबाड़ी वर्कर्स का छलका दर्द, ''काम ज्यादा और वेतन आधा'' - Anganwadi workers demands
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.