गोपालगंज: आगामी गोपालगंज लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिले के पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बीएसएफ अर्धसैनिक बलों के साथ शहर में फ्लैग मार्च निकाला. इस फ्लैग मार्च का मकसद मतदाताओं में विश्वास जगाना और उन्हें भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना था.
जिला प्रशासन के अधिकारी रहे शामिल: दरअसल, फ्लैग मार्च शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा, जिसमें पुलिस के जवान, अर्धसैनिक बल और जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल थे. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव में भाग लें.
पुलिस प्रशासन ने लोगों को दिया भरोसा: पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया है. गोपालगंज में चुनाव को शांतिपूर्ण कराने की जिम्मेदारी बीएसएफ के कंपनी को मिली है. इसके अलावा क्युआरटी, दंगा निरोधक दस्ता को भी तैयार किया जा रहा है.
"हम चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हमने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं." - स्वर्ण प्रभात, पुलिस अधीक्षक
पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की: उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव में भाग लें. यदि उन्हें किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पड़े तो वे तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित करें. साथ ही उन्होंने असमाजिक तत्वों को साफ आगाह किया है कि अगर चुनाव में किसी तरह की गलत मंशा है तो संभल जाए वरना पुलिस सख्त से कदम उठाएगी.
"हमारा लक्ष्य एक स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना है. हमने जिले में बनाए गए मतदान केंद्रों और विभिन्न चौक चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं. हमारी लोगों से अपील है कि वे बिना किसी डर के अपने मताधिकार का प्रयोग करें." - मो मकसूद आलम, जिलाधिकारी, गोपालगंज
इसे भी पढ़े- लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा सारण जिला प्रशासन, फ्लैग मार्च से लेकर बूथों के सत्यापन तक का तेजी से हो रहा काम