ETV Bharat / state

अल्मोड़ा के टाटिक हेलीपैड पर उड़ान भरेगा हेलीकॉप्टर, 3 अक्टूबर से शुरू होगी हवाई सेवा - Tatik Helipad in Almora - TATIK HELIPAD IN ALMORA

TATIK HELIPAD IN ALMORA अल्मोड़ा के टाटिक हेलीपैड पर जल्द ही हेली सेवा एक बार फिर से शुरू होगी. दरअसल जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने आज टाटिक हेलीपैड का निरीक्षण किया और बताया कि 3 अक्टूबर को टाटिक हेलीपैड का शुभारंभ होगा.

TATIK HELIPAD IN ALMORA
अल्मोड़ा के टाटिक हेलीपैड पर उड़ान भरेगा हेलीकॉप्टर (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 26, 2024, 6:47 PM IST

Updated : Sep 26, 2024, 7:31 PM IST

अल्मोड़ा: जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने टाटिक हेलीपैड का निरीक्षण किया. इसी बीच डीएम ने जानकारी दी कि 3 अक्टूबर को टाटिक हेलीपैड का शुभारंभ होगा और इसी दिन हेली यात्रा प्रारंभ होगी. साथ ही डीएम ने लोनिवि के अधिशाषी अभियंता को उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी जरूरी व्यवस्थाओं को समय पर सुदृढ़ करने के निर्देश दिए.

कमियों को दूर करें अधिकारी: जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि लैंडिंग ग्राउंड में जो भी कमियां हैं, उन्हें प्राथमिकता के साथ जल्द दूर करें. हेलीपैड तक पहुंचने वाले मार्गों को भी ठीक किया जाए और जहां भी स्लाइड से मलबा आया है, उसे हटाकर मार्ग को चाक चौबंद करें.

टाटिक हेलीपैड पर 3 अक्टूबर से शुरू होगी हवाई सेवा (video-ETV Bharat)

हेली सेवा संचालित होने से पर्यटन उद्योग को मिलेगा बल: इसके अलावा डीएम आलोक कुमार पांडे ने यात्रियों के बैठने और वेटिंग कक्षों का भी निरीक्षण किया और आवश्यक साफ-सफाई, टॉयलेट, जलापूर्ति और बिजली जैसी सभी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए. इसी बीच उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा के लिए हेली सेवा संचालित होने से पर्यटन उद्योग को बल मिलेगा और जनपद की आर्थिकी को बढ़ाने में मदद मिलेगी. साथ ही यात्रियों का अल्प समय में देहरादून पहुंचना भी आसान होगा.

उदय शंकर संगीत एवं नृत्य अकादमी का होगा सदुपयोग: जिलाधिकारी ने उदय शंकर संगीत एवं नृत्य अकादमी का भी निरीक्षण किया. संस्थान के आलीशान भवन को देखकर उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में उदय शंकर संगीत एवं नृत्य अकादमी संस्थान का होना सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा के लिए गर्व की बात है. इसके संचालन और बेहतर उपयोग के लिए कार्य किया जाएगा और यहां विभिन्न गतिविधियों के आयोजन कराकर इस संस्थान का सदुपयोग किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

अल्मोड़ा: जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने टाटिक हेलीपैड का निरीक्षण किया. इसी बीच डीएम ने जानकारी दी कि 3 अक्टूबर को टाटिक हेलीपैड का शुभारंभ होगा और इसी दिन हेली यात्रा प्रारंभ होगी. साथ ही डीएम ने लोनिवि के अधिशाषी अभियंता को उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी जरूरी व्यवस्थाओं को समय पर सुदृढ़ करने के निर्देश दिए.

कमियों को दूर करें अधिकारी: जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि लैंडिंग ग्राउंड में जो भी कमियां हैं, उन्हें प्राथमिकता के साथ जल्द दूर करें. हेलीपैड तक पहुंचने वाले मार्गों को भी ठीक किया जाए और जहां भी स्लाइड से मलबा आया है, उसे हटाकर मार्ग को चाक चौबंद करें.

टाटिक हेलीपैड पर 3 अक्टूबर से शुरू होगी हवाई सेवा (video-ETV Bharat)

हेली सेवा संचालित होने से पर्यटन उद्योग को मिलेगा बल: इसके अलावा डीएम आलोक कुमार पांडे ने यात्रियों के बैठने और वेटिंग कक्षों का भी निरीक्षण किया और आवश्यक साफ-सफाई, टॉयलेट, जलापूर्ति और बिजली जैसी सभी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए. इसी बीच उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा के लिए हेली सेवा संचालित होने से पर्यटन उद्योग को बल मिलेगा और जनपद की आर्थिकी को बढ़ाने में मदद मिलेगी. साथ ही यात्रियों का अल्प समय में देहरादून पहुंचना भी आसान होगा.

उदय शंकर संगीत एवं नृत्य अकादमी का होगा सदुपयोग: जिलाधिकारी ने उदय शंकर संगीत एवं नृत्य अकादमी का भी निरीक्षण किया. संस्थान के आलीशान भवन को देखकर उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में उदय शंकर संगीत एवं नृत्य अकादमी संस्थान का होना सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा के लिए गर्व की बात है. इसके संचालन और बेहतर उपयोग के लिए कार्य किया जाएगा और यहां विभिन्न गतिविधियों के आयोजन कराकर इस संस्थान का सदुपयोग किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Sep 26, 2024, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.