ETV Bharat / state

टोंक शहर का जायजा लेने निकलीं कलेक्टर तो मिला समस्याओं का अंबार, कही ये बड़ी बात - Collector visited Tonk city

टोंक शहर में बिजली, पानी और गंदगी की व्यापक समस्या है. सोमवार को शहर के दौरे पर निकली जिला कलेक्टर सौम्या झा ने भी यह बात स्वीकार की. उन्होंने कहा कि जन समस्याओं की वजह से लोगों में आक्रोश है. इन समस्याओं को हम त्वरित गति से निस्तारित करने के लिए काम करेंगे.

COLLECTOR VISITED TONK CITY
टोंक शहर का दौरा करने निकली कलक्टर (photo etv bharat tonk)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 20, 2024, 1:58 PM IST

टोंक शहर का दौरा करने निकली कलक्टर. (etv bharat tonk)

टोंक. बिगड़ती बिजली, पानी और सफाई की व्यवस्था का हाल जानने के लिए सोमवार सुबह जिला कलक्टर सौम्या झा सोमवार को टोंक की सड़कों पर निकली. उनके साथ अधिकारियों का पूरा लवाजमा था. हालांकि उनका छह-सात जगह जाना था, लेकिन वे धन्ना तलाई क्षेत्र के धर्म कांटा मोहल्ले में पेयजल ओर गंदगी से भरी नालियां और नाले देखकर वापस अपने कार्यालय लौट गई. इस दौरान जन समस्याओं को लेकर लोगों में आक्रोश दिखा. कलक्टर ने ​शहर में गंदगी देखकर अधिकारियों को फटकार लगाई और सात दिन में सुधार के निर्देश दिए.

टोंक शहर भीषण गर्मी के इस सीजन में बिजली पानी और गंदगी की समस्याओं से ग्रस्त नजर आ रहा है. ऐसे में सोमवार सुबह एक उम्मीद उस समय जगी, जब जिला कलक्टर सौम्या झा नगर परिषद, सीवरेज, जलदाय, बिजली विभाग सहित तमाम महकमों के अधिकारियों के लवाजमे के साथ टोंक शहर के हालात देखने निकली. उनका पहला स्टॉपेज धन्ना तलाई का धर्म कांटा क्षेत्र था. यहां सड़क से चंद कदम की दूरी पर गंदगी से भरी नालियां दिखाई दी. मोहल्ले वासियों से बात की तो उन्होंने पेयजल की समस्या से अवगत कराया. स्थानीय लोगों ने बताया कि जलापूर्ति का कोई निश्चित समय नहीं है. बिजली कटौती भी खूब होती है. धन्नातलाई क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाले अकबर खान ने कहा कि कलेक्टर के इस दौरे से उन्हें उम्मीद है कि शहर के हालात बदलेंगे, लेकिन कब बदलेंगे यह नहीं पता. अकबर खान ने कहा कि क्षेत्र में धन्ना तलाई के अंदर लोगों का जीना दुश्वार है. नल और नालियां गंदगी से भरे पड़ी है. नगर परिषद के कर्मचारी महज खाना पूर्ति करने आते हैं और चले जाते हैं.

पढ़ें: भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में काउंटरों पर भीड़ देख बोले जिला कलेक्टर, व्यवस्थाओं में सुधार करें

कंट्रोल रूम पर नहीं मिलता रेस्पोंस: लोगों ने बताया कि क्षेत्र में बिजली कटौती का कोई टाइम नहीं है. कलक्ट्रेट में बिजली व पानी की समस्याओं को लेकर एक कंट्रोल रूम बनाया हुआ है. उसके मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किया गया है, अधिकारी फोन नहीं उठाते. उठाते भी हैं तो समस्याओं का निराकरण नहीं होता.

अधिकारियों को लगाई डांट: स्थानीय लोगों की समस्याओं को जिला कलक्टर सौम्या ने गंभीरता से लिया और मौके से ही अधिकारियों को फोन लगाया. उन्होंने साथ चल रही नगर परिषद कमिश्नर को गंदगी देखकर फटकार लगाई और व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए.

लोग कलक्टर का इंतजार करते रहे: जिला कलक्टर का यह दौरा पूर्व निर्धारित था. इसलिए कार्यक्रम के अनुसार धन्ना तलाई के चिमनी क्षेत्र में लोग इंतजार कर रहे थे कि कलेक्टर यहां भी आएंगी तो वे अपनी बात उनके सामने रखेंगे, लेकिन जिला कलक्टर 35 से 40 मिनट के बाद ही वापस लौट गईं.

पढ़ें: उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा में सीएम की दो टूक, कहा- समस्याओं का हो संतुष्टिपूर्ण निस्तारण

क्या कहा जिला कलेक्टर ने: जिला कलेक्टर ने माना कि क्षेत्र में बिजली व पानी की समस्याएं है. लोगों में आक्रोश भी है. गंदगी की समस्या को मैंने देखा है. अधिकारियों को सात दिन में व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए हैं. हमारी कोशिश यही होगी कि मैं खुद या एसडीएम लगातार शहर के वार्डों में पहुंचकर निरीक्षण करें. लोगों की समस्याओं को सुनें और उनका समाधान भी हो.

आधा दर्जन से अधिक मोहल्ले देखने थे पर देखा एक मोहल्ला: जिला कलेक्टर को सोमवार को धन्ना तलाई, कबाड़ी मार्केट, धर्मकांटा क्षेत्र, चिमनी एरिया, गुर्जरों का मोहल्ला,कृष्णा विहार, ज्ञान विहार, एचएस कॉलोनी, सीवरेज टैंक सोरण, पुरानी टोंक, सीवरेज टैंक और मोलाईपुरा क्षेत्र के दौरों का कार्यक्रम जारी किया गया था, लेकिन वे महज धर्मकांटा क्षेत्र में कुछ समय गुजार वापस लौट आई.

टोंक शहर का दौरा करने निकली कलक्टर. (etv bharat tonk)

टोंक. बिगड़ती बिजली, पानी और सफाई की व्यवस्था का हाल जानने के लिए सोमवार सुबह जिला कलक्टर सौम्या झा सोमवार को टोंक की सड़कों पर निकली. उनके साथ अधिकारियों का पूरा लवाजमा था. हालांकि उनका छह-सात जगह जाना था, लेकिन वे धन्ना तलाई क्षेत्र के धर्म कांटा मोहल्ले में पेयजल ओर गंदगी से भरी नालियां और नाले देखकर वापस अपने कार्यालय लौट गई. इस दौरान जन समस्याओं को लेकर लोगों में आक्रोश दिखा. कलक्टर ने ​शहर में गंदगी देखकर अधिकारियों को फटकार लगाई और सात दिन में सुधार के निर्देश दिए.

टोंक शहर भीषण गर्मी के इस सीजन में बिजली पानी और गंदगी की समस्याओं से ग्रस्त नजर आ रहा है. ऐसे में सोमवार सुबह एक उम्मीद उस समय जगी, जब जिला कलक्टर सौम्या झा नगर परिषद, सीवरेज, जलदाय, बिजली विभाग सहित तमाम महकमों के अधिकारियों के लवाजमे के साथ टोंक शहर के हालात देखने निकली. उनका पहला स्टॉपेज धन्ना तलाई का धर्म कांटा क्षेत्र था. यहां सड़क से चंद कदम की दूरी पर गंदगी से भरी नालियां दिखाई दी. मोहल्ले वासियों से बात की तो उन्होंने पेयजल की समस्या से अवगत कराया. स्थानीय लोगों ने बताया कि जलापूर्ति का कोई निश्चित समय नहीं है. बिजली कटौती भी खूब होती है. धन्नातलाई क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाले अकबर खान ने कहा कि कलेक्टर के इस दौरे से उन्हें उम्मीद है कि शहर के हालात बदलेंगे, लेकिन कब बदलेंगे यह नहीं पता. अकबर खान ने कहा कि क्षेत्र में धन्ना तलाई के अंदर लोगों का जीना दुश्वार है. नल और नालियां गंदगी से भरे पड़ी है. नगर परिषद के कर्मचारी महज खाना पूर्ति करने आते हैं और चले जाते हैं.

पढ़ें: भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में काउंटरों पर भीड़ देख बोले जिला कलेक्टर, व्यवस्थाओं में सुधार करें

कंट्रोल रूम पर नहीं मिलता रेस्पोंस: लोगों ने बताया कि क्षेत्र में बिजली कटौती का कोई टाइम नहीं है. कलक्ट्रेट में बिजली व पानी की समस्याओं को लेकर एक कंट्रोल रूम बनाया हुआ है. उसके मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किया गया है, अधिकारी फोन नहीं उठाते. उठाते भी हैं तो समस्याओं का निराकरण नहीं होता.

अधिकारियों को लगाई डांट: स्थानीय लोगों की समस्याओं को जिला कलक्टर सौम्या ने गंभीरता से लिया और मौके से ही अधिकारियों को फोन लगाया. उन्होंने साथ चल रही नगर परिषद कमिश्नर को गंदगी देखकर फटकार लगाई और व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए.

लोग कलक्टर का इंतजार करते रहे: जिला कलक्टर का यह दौरा पूर्व निर्धारित था. इसलिए कार्यक्रम के अनुसार धन्ना तलाई के चिमनी क्षेत्र में लोग इंतजार कर रहे थे कि कलेक्टर यहां भी आएंगी तो वे अपनी बात उनके सामने रखेंगे, लेकिन जिला कलक्टर 35 से 40 मिनट के बाद ही वापस लौट गईं.

पढ़ें: उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा में सीएम की दो टूक, कहा- समस्याओं का हो संतुष्टिपूर्ण निस्तारण

क्या कहा जिला कलेक्टर ने: जिला कलेक्टर ने माना कि क्षेत्र में बिजली व पानी की समस्याएं है. लोगों में आक्रोश भी है. गंदगी की समस्या को मैंने देखा है. अधिकारियों को सात दिन में व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए हैं. हमारी कोशिश यही होगी कि मैं खुद या एसडीएम लगातार शहर के वार्डों में पहुंचकर निरीक्षण करें. लोगों की समस्याओं को सुनें और उनका समाधान भी हो.

आधा दर्जन से अधिक मोहल्ले देखने थे पर देखा एक मोहल्ला: जिला कलेक्टर को सोमवार को धन्ना तलाई, कबाड़ी मार्केट, धर्मकांटा क्षेत्र, चिमनी एरिया, गुर्जरों का मोहल्ला,कृष्णा विहार, ज्ञान विहार, एचएस कॉलोनी, सीवरेज टैंक सोरण, पुरानी टोंक, सीवरेज टैंक और मोलाईपुरा क्षेत्र के दौरों का कार्यक्रम जारी किया गया था, लेकिन वे महज धर्मकांटा क्षेत्र में कुछ समय गुजार वापस लौट आई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.