शाहपुरा(भीलवाड़ा): शाहपुरा जिले के युवकों के लिए जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने अनोखी पहल करते हुए 'साईपेट' (शाहपुरा यूथ प्लेटफॉर्म फॉर एमपॉवरमेंट एंड टेक्नीक) मोबाइल एप लॉन्च किया है. इसके माध्यम से युवा जिले के अधिकारियों से सीधा संवाद कर सकेंगे. शाहपुरा के कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला कलेक्टर शेखावत व पुलिस अधीक्षक राजेश कांवट ने यह एप लॉन्च किया. इस पहल का उद्देश्य नवगठित शाहपुरा जिले के युवाओं का मार्गदर्शन करना और उन्हें जिला स्तर के अधिकारियों के साथ सीधे संवाद करने का अवसर प्रदान करना है.
इस मौके पर जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि नवगठित शाहपुरा जिले के उत्थान के लिए विभिन्न नवाचार किए जा रहे हैं. शाहपुरा में शबाल सहारा और नैनसुख जैसे सफल नवाचार शुरू किए गए थे. इनके माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी लेने में सुविधा हुई थी. उन्होंने कहा कि जिले में संरचनात्मक ढांचे के सुव्यवस्थित विकास के लिए समय-समय पर खेल मैदान, कचरा संग्रहण प्रबंधन आदि के लिए भूमि आवंटन के कार्य भी किए गए हैं.
जीके के सवालों का उत्तर भी देगा एप: 'साईपेट' एप अधिकारियों के साथ सीधे संवाद की सुविधा तो देगा ही, इस एप के माध्यम से जिले के नागरिक जिला प्रशासन से जुड़ी सभी जानकारी और घटनाओं की जानकारी सरलता से प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही इसमें जीके के सवालों के जवाब भी मिल सकेंगे. जिला कलेक्टर ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवकों के लिए यह एप लाभदायक रहेगा. इसमें करंट अफेयर्स, रणनीति और मोटिवेशनल वीडियो के साथ-साथ रोजगार के अवसरों की अपडेटेड जानकारी दी जाएगी.
गूगल प्ले स्टोर से हो सकेगा डाउनलोड: जिला कलक्टर ने बताया कि इस एप को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. इस एप के माध्यम से नागरिकों को प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी भी आसानी से मिल सकेगी. एप के लॉन्चिंग के मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कांवट, एडीएम सुनील पूनिया सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे.