ETV Bharat / state

Rajasthan: निवेश प्रोत्साहन के लिए जिला कलेक्टर ने वित्त विशेषज्ञों से की चर्चा, 2 हजार करोड़ के निवेश करारों पर बनी सहमति

निवेश प्रोत्साहन के लिए जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने की वित्त विशेषज्ञों से चर्चा. दो हजार करोड़ के निवेश करारों पर बनी सहमति.

ETV BHARAT JAIPUR
जिला कलेक्टर ने वित्त विशेषज्ञों से की चर्चा (ETV BHARAT JAIPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 6 hours ago

जयपुर : जिले में निवेश प्रोत्साहन के लिए जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने सोमवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में वित्त विशेषज्ञों से विचार विमर्श किया. इस दौरान उन्होंने चार्टेड अकाउंटेंट, कंपनी सेक्रेटरी और कोस्ट अकाउंटेंट से राइजिंग राजस्थान के सफल आयोजन और जिले में ज्यादा से ज्यादा निवेश आकर्षित करने को लेकर चर्चा की. बैठक में दो हजार करोड़ रुपए के निवेश करारों पर भी सहमति बनी. बैठक में कलेक्टर ने बताया कि जयपुर, जयपुर ग्रामीण और दूदू जिलों की जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन 8 नवंबर को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में किया जाएगा. मीट के सफल आयोजन के लिए संपूर्ण जिले के उद्यमियों से संपर्क किया जा रहा है.

बैठक में 2000 करोड़ के निवेश के प्रस्तावों पर सहमति बनी है, जिसके तहत मंगलम ग्रुप द्वारा एक हजार करोड़ के निवेश से एक इंडस्ट्रियल पार्क और स्पोर्ट्स सिटी के प्रस्ताव पर सहमति बनी है. वहीं, 500 करोड़ का एक एग्रीकल्चर यूनिट और 150 करोड़ का एक रूफिंग शीट की यूनिट व अन्य प्रस्तावों के तहत कुल 400 करोड़ के निवेश करारों पर सहमति बनी है. एसोसिएशन ऑफ गारमेंट एक्सपोर्टर्स सीतापुरा की ओर से भी 300 करोड़ के अतिरिक्त निवेश करार पर सहमति दी गई. गौरतलब है कि एजीएक्ससी की ओर से पूर्व में भी 600 करोड़ के निवेश करार पर हस्ताक्षर किए गए थे.

इसे भी पढ़ें - राइजिंग राजस्थान : दीपावली से पहले जयपुर की 12 प्रमुख सड़कें होंगी अतिक्रमण मुक्त

कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में चार्टेड अकाउंटेंट, कंपनी सेक्रेटरी और कोस्ट अकाउंटेंट जिला निवेश अनुपालन, वित्तीय प्रबंधन और रणनीतिक मार्गदर्शन सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. इनका सहयोग निवेशकों की निर्णय लेने की क्षमता व विश्वास को बढ़ाता है. इसलिए जयपुर जिले में अधिक से अधिक निवेश के लिए सरकार के साथ निवेश करार सुनिश्चित करने के लिए वांछित सहयोग एवं सलाह चाहने के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया है.

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट : राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन 9, 10 और 11 दिसंबर को राजधानी जयपुर में होगा. इसका आयोजन राजस्थान सरकार के तत्वावधान में उद्योग व वाणिज्य विभाग, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन (बीआईपी) और राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (रीको) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है. इसका नोडल विभाग बीआईपी है. इस तीन दिवसीय मेगा समिट का उद्देश्य देश-विदेश की बड़ी-छोटी कंपनियों, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और निवेशकों को राज्य में आकर काम करने के लिए आमंत्रित करना, प्रदेश में विभिन्न तरह के उद्योग-धंधे लगाने में मदद करना और अन्य सुविधाएं मुहैया कराना है. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर विनीता सिंह, महाप्रबंधक, जिला उद्योग व वाणिज्य केंद्र जयपुर शहर शिल्पी आर. पुरोहित, सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

जयपुर : जिले में निवेश प्रोत्साहन के लिए जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने सोमवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में वित्त विशेषज्ञों से विचार विमर्श किया. इस दौरान उन्होंने चार्टेड अकाउंटेंट, कंपनी सेक्रेटरी और कोस्ट अकाउंटेंट से राइजिंग राजस्थान के सफल आयोजन और जिले में ज्यादा से ज्यादा निवेश आकर्षित करने को लेकर चर्चा की. बैठक में दो हजार करोड़ रुपए के निवेश करारों पर भी सहमति बनी. बैठक में कलेक्टर ने बताया कि जयपुर, जयपुर ग्रामीण और दूदू जिलों की जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन 8 नवंबर को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में किया जाएगा. मीट के सफल आयोजन के लिए संपूर्ण जिले के उद्यमियों से संपर्क किया जा रहा है.

बैठक में 2000 करोड़ के निवेश के प्रस्तावों पर सहमति बनी है, जिसके तहत मंगलम ग्रुप द्वारा एक हजार करोड़ के निवेश से एक इंडस्ट्रियल पार्क और स्पोर्ट्स सिटी के प्रस्ताव पर सहमति बनी है. वहीं, 500 करोड़ का एक एग्रीकल्चर यूनिट और 150 करोड़ का एक रूफिंग शीट की यूनिट व अन्य प्रस्तावों के तहत कुल 400 करोड़ के निवेश करारों पर सहमति बनी है. एसोसिएशन ऑफ गारमेंट एक्सपोर्टर्स सीतापुरा की ओर से भी 300 करोड़ के अतिरिक्त निवेश करार पर सहमति दी गई. गौरतलब है कि एजीएक्ससी की ओर से पूर्व में भी 600 करोड़ के निवेश करार पर हस्ताक्षर किए गए थे.

इसे भी पढ़ें - राइजिंग राजस्थान : दीपावली से पहले जयपुर की 12 प्रमुख सड़कें होंगी अतिक्रमण मुक्त

कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में चार्टेड अकाउंटेंट, कंपनी सेक्रेटरी और कोस्ट अकाउंटेंट जिला निवेश अनुपालन, वित्तीय प्रबंधन और रणनीतिक मार्गदर्शन सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. इनका सहयोग निवेशकों की निर्णय लेने की क्षमता व विश्वास को बढ़ाता है. इसलिए जयपुर जिले में अधिक से अधिक निवेश के लिए सरकार के साथ निवेश करार सुनिश्चित करने के लिए वांछित सहयोग एवं सलाह चाहने के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया है.

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट : राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन 9, 10 और 11 दिसंबर को राजधानी जयपुर में होगा. इसका आयोजन राजस्थान सरकार के तत्वावधान में उद्योग व वाणिज्य विभाग, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन (बीआईपी) और राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (रीको) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है. इसका नोडल विभाग बीआईपी है. इस तीन दिवसीय मेगा समिट का उद्देश्य देश-विदेश की बड़ी-छोटी कंपनियों, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और निवेशकों को राज्य में आकर काम करने के लिए आमंत्रित करना, प्रदेश में विभिन्न तरह के उद्योग-धंधे लगाने में मदद करना और अन्य सुविधाएं मुहैया कराना है. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर विनीता सिंह, महाप्रबंधक, जिला उद्योग व वाणिज्य केंद्र जयपुर शहर शिल्पी आर. पुरोहित, सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.